श्रीनगर के कोविड अस्पताल में पिछले 24 घंटे में पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग व टिहरी जिले के चार लोगों की मौत हो गई। चारों कोरोना संक्रमित थे।
पौड़ी गढ़वाल : प्रदेश में आज शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। 24 घंटे के अंदर 9642 नए संक्रमित मिले हैं, वहीं 137 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 2 लाख 29 हजार 993 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 54 हजार 132 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
यह भी पढ़े : कोटद्वार में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 2 लोग घायल
श्रीनगर के कोविड अस्पताल में पिछले 24 घंटे में पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग व टिहरी जिले के चार लोगों की मौत हो गई। चारों कोरोना संक्रमित थे। कोविड अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी के अनुसार जखोली (रुद्रप्रयाग) निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति 4 मई को जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग से रैफर होकर यहां आया था। 6 मई की शाम उसकी कोविड आईसीयू में मौत हो गई।
यह भी पढ़े : पत्रकार सुधांशु थपलियाल बिना किसी स्वार्थ के लगे हैं इस सेवा में....देखें वीडियो
वहीं, जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती गोपेश्वर के 74 वर्षीय बुजुर्ग रैफर होकर 6 मई को कोविड अस्पताल में आए थे। 6/7 मई की मध्य रात्रि उनकी कोविड आईसीयू में मौत हो गई। इसके अलावा डाडामंडी (पौड़ी) की 64 वर्षीय महिला व भल्लेगांव (टिहरी) की 67 वर्षीय महिला की भी मौत हो गई।
यह भी पढ़े : PPE किट पहनकर दूल्हा-दुल्हन ने लिए सात फेरे, बिना दुल्हन के लौटी बारात
क्रांति दल के केंद्रीय सचिव धर्मेंद्र का कोरोना से निधन
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय सचिव धर्मेंद्र कठैत का भी कोरोना से निधन हो गया। वह दून अस्पताल में भर्ती थे। आज देहरादून के प्रसिद्ध चिकित्सक भारत सभरवाल का कोरोना से निधन हो गया। वह मैक्स अस्पताल में भर्ती थे।
तमाम लैब कोरोना जांच की रिपोर्ट 48 घंटे के भीतर संबंधित पोर्टल पर अपलोड नहीं कर रहे हैं। इससे नागरिकों को समय पर पता नहीं चल पा रहा कि वह पॉजिटिव हैं या निगेटिव। बार-बार की चेतावनी के बाद भी लैब प्रबंधकों की हीलाहवाली पर जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने नाराजगी जताई है। उन्होंने सभी लैब का डाटा तलब किया है।
0 Comments