बड़ी ख़बर : उत्तराखंड सरकार के ये आंकड़े चौंकाने वाले, बच्चों को अपनी चपेट में ले रही है कोरोना महामारी

उत्तराखंड में राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़े ये बता रहे हैं कि कोरोना संक्रमण ने बच्चों को किस तरह से अपनी जद में लिया है। स्टेट कोविड कंट्रोल रूम के आंकड़ों में चौंकाने वाली बात सामने आई है।


उत्तराखंड : पुरे देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने जमकर कहर बरपाया है। वहीं, ये कोरोना महामारी का दौर अभी थमा नहीं है। वहीं, विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना की तीसरी लहर और भी घातक हो सकती है। साथ ही उनका कहना है कि ये लहर खासकर बच्चों के लिये खतरनाक हो सकती है। 

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में ब्लैक फंगस का कहर, अब तक 7 लोगों की मौत : स्वास्थ्य विभाग

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, इस बीच उत्तराखंड में राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों में चौंकाने वाली बात सामने आई है। इस वर्ष एक से 20 मई तक 2044 जिनकी उम्र 9 साल से कम है, कोरोना महामारी से संक्रमित पाये गए। साथ ही 8661 ऐसे बच्चे थे जिनकी उम्र 10 से 19 साल की बीच थी।

20 दिन में एक लाख से ज्यादा लोग संक्रमित

आपको बता दें कि, ये आंकड़ा स्टेट कोविड कंट्रोल रूम ने जारी किया है। इसके अलावा राज्य के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने जानकारी देते हुये बताया कि, 20 दिनों में 1,22,949 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए।

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस का कहर

जानकारी अनुसार, आपको बता दें, उत्तराखंड में दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण के बाद ब्लैक फंगस के मरीज तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश की तीरथ सरकार ने शनिवार को इसे महामारी घोषित कर दिया है। दूसरी तरफ प्रदेश में ब्लैक फंगस की दवा की किल्लत सामने आई है। इसे लेकर केंद्र की टीम राज्य में दौरा करके चली गई है। इस बीच राज्य सरकार ने केंद्र से ब्लैक फंगस की दवा की आपूर्ति की मांग की है।

पर्वतीय हिस्सों में ज्यादा फैला कोरोना

बर्फ के पहाड़ो से ढके सुंदर जिलों में कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा है। राज्य के पर्वतीय जिलों में सबसे अधिक लोग संक्रमित हो रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार एक मई से 19 मई के बीच 9 पर्वतीय जिलों में 20 हजार से अधिक मामले आए हैं, जो राज्य के कुल मामलों का 27.6 फीसदी है। वहीं पहाड़ों में कोरोना से मरने वालों की तादाद भी लगातार बढ़ रही है। राज्य में एक मई से 19 मई तक कोरोना से मरने वालों में 19 प्रतिशत मरीज पर्वतीय जिलों के हैं।

Post a Comment

0 Comments