प्रदेश में आज रविवार को कोरोना संक्रमितों की मौत के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। 24 घंटे के अंदर 5890 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2731 ठीक हुए हैं। वहीं, 180 की मौत हुई है।
उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज रविवार को कोरोना संक्रमितों की मौत के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। 24 घंटे के अंदर 5890 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2731 ठीक हुए हैं। वहीं, 180 की मौत हुई है।
प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 244273 हो गई है। हालांकि, इनमें से 161634 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 74114 केस एक्टिव हैं, जबकि 3728 की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं, 4797 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को 20823 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 2419 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। हरिद्वार जिले में 733, नैनीताल में 232, ऊधमसिंह नगर में 919, पौड़ी में 272, टिहरी में 415, रुद्रप्रयाग में 73, पिथौरागढ़ में 215, उत्तरकाशी में 225, अल्मोड़ा में 80, चमोली में 229, बागेश्वर में 5 और चंपावत में 73 संक्रमित मिले।
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 5,890 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2,731 लोग डिस्चार्ज हुए और 180 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2021
राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 74,114 है। pic.twitter.com/KURl3la8BI
उत्तराखंड विधानसभा ने भी कोविड कंट्रोल रूम शुरू कर दिया है। विधानसभा अध्यक्ष ने इसके तहत रविवार को विधानसभा और देहरादून में जगह-जगह कोविड से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान के पोस्टर लगवाए। हाल ही में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई विभिन्न राज्यों के पीठासीन अधिकारियों की बैठक में हर राज्य में कोविड कंट्रोल रूम शुरू करने का फैसला हुआ था।
0 Comments