ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड वैक्सीन की दो डोज दिए जाने के बीच गैप को बढ़ाकर 12-16 हफ्ते कर दिया गया है। विशेषज्ञों की राय- 4 हफ्ते बाद 6 महीने तक कभी भी लें दूसरी डोज।
कोरोना वैक्सीन : कोरोना रोधी वैक्सीन कोविशील्ड की दो डोज के बीच अंतराल को देश में बहस छिड़ी है। देश में कोविशील्ड (Covishield) की दो डोज के बीच पहले चार से छह हफ्ते, छह से आठ हफ्ते या आठ से 12 हफ्ते के अंतराल को लेकर लोगों में भ्रम बना हुआ है।
जानकारी मुताबिक़, देश ने इस अंतराल को जहां और बढ़ा दिया है, वहीं ब्रिटेन ने इसे घटा दिया है। विशेषज्ञों ने कहा है कि छह महीने के भीतर कभी कोविशील्ड की दूसरी डोज ले सकते हैं और यह बूस्टर डोज की तरह काम करेगी यानी प्रभावी। जाने माने प्रतिरक्षा विज्ञानी सत्यजीत रथ ने कहा कि चार हफ्ते के बाद छह महीने के भीतर कभी भी दूसरी डोज ली जा सकती है।
वैक्सीनेशन पर राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समूह (NTAGI) की सिफारिश पर सरकार ने पिछले हफ्ते सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) की दो खुराकों के बीच अंतराल को आठ हफ्ते की पिछली सीमा से बढ़ाकर 12 से 16 हफ्ते कर दिया। इसके एक दिन बाद ब्रिटेन ने अपने यहां B.1.617 वैरिएंट के मद्देनजर अपने यहां इस अंतराल को 12 हफ्तों से घटाकर आठ हफ्ते कर दिया था।
देश में वैक्सीन की आपूर्ति कम होने और कई राज्यों द्वारा इनकी गंभीर कमी होने की बात कहने के कारण दोनों डोज के बीच अंतराल बढ़ाए जाने की चिंता का जवाब देते हुए प्रतिरक्षाविज्ञानी सत्यजीत रथ ने पीटीआई से कहा कि वैक्सीन का लगाया जाना काफी लचीला है। पहली डोज के बाद एक बार चार हफ्ते की अवधि पूरी होने पर छह महीनों तक अगली डोज कभी भी दी जा सकती है।
वैक्सीन की दूसरी डोज को लेकर विशेषज्ञों की राय
वैज्ञानिकों के मुताबिक, वैक्सीन की डोज सुरक्षित हैं और इससे फर्क नहीं पड़ता कि वे कब दी गईं अलबत्ता उनका तब ज्यादा असर नहीं होगा अगर वे पहली डोज लेने के एक महीने के अंदर दी जाती हैं। नई दिल्ली स्थिति राष्ट्रीय प्रतिरक्षा विज्ञान संस्थान (NII) के रथ ने पीटीआई को बताया कि इसलिए वैक्सीन की डोज कोविड-19 से उबरने या पहली डोज लेने के कम से कम एक महीने बाद कभी भी ली जा सकती है।
उन्होंने आगे बताया कि वैक्सीन की दूसरी डोज, पहली डोज लेने के छह महीने के अंदर किसी भी समय दिए जाने पर अच्छा प्रभाव देते है। इसलिए दूसरी डोज या कोरोना वायरस से उबरने के बाद पहली डोज, चार हफ्ते से पहले नहीं ली जानी चाहिए। भारत द्वारा कोविशील्ड की डोज के बीच अंतर बढ़ाए जाने के समय ही ब्रिटेन द्वारा इस अंतराल को घटाए जाने पर विशेषज्ञ विनीता बल ने कहा कि यह फैसले जमीनी हकीकत के आधार पर लिए गए हैं।
0 Comments