प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार विभिन्न गाइडलाइन जारी करती रही है। इसी कड़ी में सरकार अब कोरोना कर्फ्यू की समय सीमा को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही है।
उत्तराखंड : प्रदेश में संक्रमण तेज गति से बढ़ रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों में गांव-गांव में लोग संक्रमण की चपेट में हैं। इस पर नियंत्रण के लिए मैदानी क्षेत्रों में पहले पिछले माह शाम से सुबह पांच बजे तक कोविड कर्फ्यू लगाया गया था, लेकिन इसके सुखद परिणाम सामने नहीं आए।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड में रविवार को मिले कोरोना के 4496 नए मामले, 188 मरीजों की मौत
जानकारी मुताबिक़, आपको बता दें, प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार विभिन्न गाइडलाइन जारी करती रही है। इसी कड़ी में सरकार अब कोरोना कर्फ्यू की समय सीमा को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अगले एक हफ्ते के लिए कर्फ्यू बढ़ने के संकेत दे दिए हैं।
जानकारी अनुसार, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण न होने से सरकार कोविड कर्फ्यू राज्यभर में 25 मई तक बढ़ा सकती है, हालांकि 17 मई को ही यह आदेश होगा। प्रदेश सरकार ने 10 मई को प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए थे, इसके बाद से ही 18 मई तक प्रदेश में कर्फ्यू जारी है।
ऐसे में लोगों में इस बात को लेकर सवाल है कि अब 18 मई के बाद क्या एक बार फिर सरकार कर्फ्यू लगाने जा रही है। इसी को लेकर जब मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से सवाल किया गया तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में संकेत देते हुए कहा कि सरकार आने वाले एक हफ्ते तक कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है।
कैबिनेट मंत्री व सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि कोविड कर्फ्यू के पहले चरण में अपेक्षा के अनुरूप रिजल्ट नहीं मिले। इसके मद्देनजर दूसरे चरण में 25 मई तक कर्फ्यू बढ़ाया जा सकता है। बताया कि 17 मई को यह आदेश हो सकते हैं। उन्होंने राज्य की जनता से कोविड कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने की अपील की है, जिससे संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके।
सरकार की तरफ से करीब-करीब तय कर लिया गया है कि राज्य में 18 मई के बाद एक हफ्ते के लिए कोरोना कर्फ्यू की समय सीमा को आगे बढ़ाया जाएगा।बता दें कि 17 मई को मुख्यमंत्री इस संबंध में मंत्रियों से बातचीत करेंगे। राज्य के हालातों को देखते हुए ही आगे का फैसला लिया जाएगा।
0 Comments