जयहरीखाल निवासी एक व्यापारी की पत्नी की कोरोना से हुई मौत को लेकर परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया।
पौड़ी गढ़वाल : बीते रविवार को जयहरीखाल निवासी एक व्यापारी की पत्नी की कोरोना से हुई मौत को लेकर परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मृतका के परिजनों के खिलाफ अभद्रता करने और अस्पताल में तोड़फोड़ करने आरोप लगाते हुए लैंसडौन पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी मुताबिक़, जयहरीखाल के व्यवसायी नीरज अग्रवाल ने बताया कि उसकी 51 वर्षीय मां की रविवार रात को अचानक तबीयत खराब हुई। रात को ही उन्हें लेकर वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयहरीखाल पहुंचे। तब अस्पताल बंद था।
उन्होंने किसी तरह पड़ोस में रह रही स्टाफ नर्स और फार्मेसिस्ट को खबर कर अस्पताल बुलवाया। उपचार में देेरी के कारण उसकी मां का आक्सीजन लेवल काफी कम हो गया और कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। उन्होंने मां की मौत के लिए स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई करने की मांग की गई है।
आपको बता दें, उधर, अस्पताल की स्टाफ नर्स रूवी ने बताया कि रात को करीब साढ़े दस बजे वे अस्पताल पहुंचे। मरीज का आक्सीजन लेबल काफी कम 50-ं55 जा रहा था। मृत्यु के बाद मरीज की जांच की गई तो वह कोरोना पॉजीटिव आई। मामले में अस्पताल की डॉ. रश्मि बिष्ट की ओर से मृतका के परिजनों के खिलाफ अभद्रता करने और अस्पताल में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी गई है। कोतवाल लैंसडौन संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
0 Comments