उत्तराखंड : राजधानी में आज से लग सकता है 15 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन? MLA ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

उत्तराखंड के तमाम विधायक मुख्यमंत्री के पास पहुंचे और उन्होंने देहरादून में 15 दिन का संपूर्ण लॉक डाउन लगाने की अपील सीएम से की है।


उत्तराखंड : राजधानी में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। आपको बता दें, सबसे ज्यादा बुरे हालात उत्तराखंड में चार जिलों के हैं जिसमें देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार और उधमसिंह नगर शामिल है। वहीं सरकार ने अभी सिर्फ कर्फ्यू लगाया है जिसमें लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं। 

जानकारी मुताबिक़, वहीं उत्तराखंड में बिगड़ते हालातों को देखते हुए उत्तराखंड के तमाम विधायक मुख्यमंत्री के पास पहुंचे और उन्होंने देहरादून में 15 दिन का संपूर्ण लॉक डाउन लगाने की अपील सीएम से की है। आपको बता दें कि देहरादून का नाम देश के टॉप टेन कोरोना संक्रमित शहरों में शामिल हुआ है।

देहरादून में तो हालात बिगड़ते जा रहे हैं। कई तरह की छूट देने के बाद बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। कोरोना पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। आए दिन 8000 और 9000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। विधायकों ने सीएम से कहा कि देहरादून में कोरोना की रोकथाम के लिए संपूर्ण लॉकडाउन की आखिरी विकल्प है

बता दें कि बीते दिन देहरादून के विधायकों ने सीएम को दो टूक कह दिया है कि अगर देहरादून को कोरोनावायरस से बचना है तो देहरादून में कम से कम 15 दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगाना जरूरी है इसके अलावा अब कोई चारा नहीं बचा है। इसको लेकर आज सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है। 

विधायकों की मांग पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इसका आश्वासन दिया है जिसको लेकर आज फैसला होगा। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक हरबंस कपूर, पूर्व मंत्री खजान दास, विधायक उमेश शर्मा काऊ, विधायक विनोद चमोली ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की।

Post a Comment

0 Comments