उत्तराखंड : राजकीय दून मेडिकल अस्पताल से सुबह फरार भर्ती मरीज पकड़ा गया

राजधानी देहरादून स्थित राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती मरीज अस्पताल से फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। 


उत्तराखंड : देहरादून पर कोरोना कहर बरपा रहा है। यहां न केवल संक्रमित, बल्कि मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। स्थिति की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां लगातार दूसरे दिन संक्रमण दर 30 फीसद से ऊपर रही है। 

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में कोरोना से युवा शिक्षक की मौत, 2 सप्ताह पहले ही हुई थी शादी

यही नहीं यह 31 से बढ़कर 34 फीसद पर पहुंच गया है। वहीं जिले में कोरोना के 3979 मामले आए हैं। यह अब तक आए सर्वाधिक मामले हैं। वहीं 80 मरीजों की मौत भी हुई है।

जानकारी मुताबिक, शुक्रवार सुबह कुछ देर पहले राजधानी देहरादून स्थित राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती मरीज अस्पताल से फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मरीज की संयुक्त रूप से तलाश की जा रही है। जी हाँ, वहीं कई टीमें फरार मरीज की तलाश में जुट गई थी जिसको पकड़ लिया गया है। जी हां जानकारी मिली है कि कोरोना मरीज को अस्पताल की टीम ने मोती बाजार से पकड़कर अस्पताल की इमरजेंसी में दाखिल करा दिया है।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में PPE किट पहनकर दूल्हा-दुल्हन ने लिए सात फेरे, बिना दुल्हन के लौटी बारात

जानकारी अनुसार, बता दें, पिछले माह श्रीदेव सुमन अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती 20 कोरोना संक्रमित मरीजों के फरार होने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस फरार चल रहे कोरोना संक्रमितों की तलाश में जुट गई थी, लेकिन मोबाइल से भी पुलिस किसी की भी लोकेशन ट्रेस नहीं कर पाई थी।

यह भी पढ़े : वन मंत्री हरक सिंह रावत की बहु अनुकृति गुसाईं बोलीं-पॉजिटिव रहकर घर पर दे सकते हैं कोरोना को मात

नरेंद्रनगर श्रीदेव सुमन अस्पताल को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है

सुरक्षा की दृष्टि से अब कोविड केयर सेंटर में दो पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई थी। अस्पताल से कोरोना संक्रमितों के भागने पर स्थानीय लोग स्वास्थ्य विभाग की लचर कार्य प्रणाली पर कई तरह के सवाल उठा रहे थे।

यह भी पढ़े : दुःखद, भारती की मौत पर भावुक हुए सोनू सूद, एयरलिफ्ट कर पहुंचाया था अस्पताल, नहीं बच पाई जान

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में मच गया था हड़कंप

संक्रमित मरीजों के फरार होने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। सूचना पर देर रात एसडीएम युक्ता मिश्रा और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा था। जो लोग फरार हुए उनमें दो उत्तराखंड, चार उत्तर प्रदेश, सात राजस्थान, तीन हरियाणा और चार लोग उड़ीसा के रहने वाले थे।

Post a Comment

0 Comments