उत्तराखंड : देहरादून में कोरोना मरीजों के लिए पुलिस ने शुरू की ऑटो एंबुलेंस

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इन हालातों में लोग अपनी जान नहीं गंवाएंगे। ऐसा हम इसलिये कह रहे हैं क्योंकि इन सब के बीच उत्तराखंड पुलिस ने ऑटो एम्बुलेंस को राजधानी देहरादून में लांच किया है।


उत्तराखंड : कोरोना महामारी के बीच जिस तरह से ऑक्सीजन संकट पूरे देश मे गहरा रहा है, कई मरीज ऐसे भी हैं जो घर से अस्पताल जाते वक्त ऑक्सीजन की कमी से अपनी जांन गंवा देते हैं। लेकिन अब उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इन हालातों में लोग अपनी जान नहीं गंवाएंगे। ऐसा हम इसलिये कह रहे हैं क्योंकि इन सब के बीच उत्तराखंड पुलिस ने ऑटो एम्बुलेंस को राजधानी देहरादून में लांच किया है।

यह भी पढ़े : AIIMS Rishikesh में नर्सिंग ऑफ़िसर सहित अन्य पदों की 700 वैकेंसी, Walk-In Interview

जानकारी मुताबिक़, एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पुलिस की ओर से मिशन हौसला चलाया जा रहा है। आपदा इस घड़ी में लोग पुलिस से संपर्क कर दवाओं, ऑक्सीजन सिलिंडर और अस्पताल में बेड की व्यवस्था के लिए अनुरोध कर रहे हैं। पुलिस हर संभव मदद तत्काल पहुंचा रही है।

आपको बता दें, देहरादून पुलिस ने ऑटो एंबुलेंस का उद्घाटन किया है, जो ऐसे मरीजों को अस्पताल तक ले जाने में मदद करेगी जिनको सांस लेने में दिक्कत हो रही हो। इस ऑटो एम्बुलेंस में ऑक्सीजन का एक बड़ा सिलेंडर लगा हुआ है, जिससे हर समय इसमे ऑक्सीजन पूरी मात्रा में रहे। फिलहाल, इस सेवा को अभी देहरादून की राजपुर रोड की तरफ चलाया जाएगा। अगर यह प्रयोग सही पाया गया, तो इस सेवा का विस्तार किया जायेगा।

यह भी पढ़े : इलाज में देरी व्यापारी की पत्नी की मौत, परिजनों ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप, तहरीर दीरेफर

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण कई बार तत्काल एंबुलेंस और ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था न होने की वजह से अनहोनी होने की संभावना बनी रहती है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए ऑटो एंबुलेंस सेवा को थाना राजपुर क्षेत्र में शुरू किया जा रहा है।

ऑटो एंबुलेंस में नियुक्त ऑटो चालक को विशेषज्ञ डॉक्टरों ने प्रशिक्षण दिया है। ऑटो एंबुलेंस सेवा के सकारात्मक परिणाम आने पर अन्य थाना क्षेत्रों के लिए भी सेवा शुरू की जाएगी। ऑटो एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलिंडर और अन्य जरूरी उपकरण हैं।

Post a Comment

0 Comments