पौड़ी गढ़वाल : आज एकेश्वर ब्लॉक में मिले 19 संक्रमित, 14 साल की बालिका समेत 3 की मौत

पौड़ी के एकेश्वर ब्लॉक के भैड़गांव में 19 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। जबकि नैनीडांडा में 14, रिखणीखाल में 7, यमकेश्वर ब्लॉक के पटना मल्ला में 9 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।


पौड़ी गढ़वाल : मैदान से लेकर पहाड़ों में कोरोना महामारी का कहर बढ़ता जा रहा है। जी हाँ, गांवों में कोरोना तेजी से फैल रहा है। जिन गांवों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग की जा रही है, वहां लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे है। 

यह भी पढ़े : आज 6173 मरीज हुए ठीक, मिले 3050 नए संक्रमित, कुल स्वस्थ मरीज़ों की संख्या 247603

प्राप्त जानकारी मुताबिक़, पौड़ी के एकेश्वर ब्लॉक के भैड़गांव में 19 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। जबकि नैनीडांडा में 14, रिखणीखाल में 7, यमकेश्वर ब्लॉक के पटना मल्ला में 9 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया है। साथ ही उन्हें दवाईयों की किट उपलब्ध करवा दी है।

यह भी पढ़े : कोटद्वार के पदमपुर सुखरौ में किराये पर रह रहा 53 वर्षीय व्यक्ति कमरे में मिला मृत

पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पौड़ी गढ़वाल में 218 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिसमें दुगड्डा ब्लॉक के 38, एकेश्वर के 23, जयहरीखाल के 1, कल्जीखाल के 3, खिर्सू के 33, कोट के 17, नैनीडांडा के 14, पाबौ के 3, पौड़ी के 32, पोखड़ा के 1, रिखणीखाल के 9, थलीसैंण के 2, यमकेश्वर के 15 और अन्य जिलों व राज्यों के 16 शामिल है। 

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस का कहर, अब तक 7 लोगों की मौत : स्वास्थ्य विभाग

बीतें 24 घंटे में 280 कोरोना संक्रमित ठीक हुए है। पौड़ी गढ़वाल में अभी तक 15826 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है, जिसमें से 11628 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके है। जिले में 4013 एक्टिव केस है। जिसमें से पौड़ी गढ़वाल में 3001, अन्य जिलों व राज्यों के 832 शामिल है। जबकि 180 लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को गलत जानकारी दी है। जिले में 2689 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट में है। 

यह भी पढ़े : एकेश्वर ब्लॉक में मिले 31 लोग कोरोना संक्रमित, बाजार 5 दिन के लिए बंद

सीएमओ ने बताया कि अभी तक 185 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक घरों से बाहर न निकले, सामाजिक दूरी का पालन करें। समय-समय पर अपने हाथों को धोते रहे एवं सैनिटाइज करते रहें। मास्क अवश्य पहने, किसी भी प्रकार से घबराएं नहीं।

14 साल की बालिका समेत तीन की मौत

गढ़वाल के श्रीनगर में पिछले 24 घंटे में कोविड अस्पताल श्रीकोट में 15 वर्षीय बालिका समेत 3 लोगों की मौत हो गई। दो मृतक रुद्रप्रयाग और एक चमोली जिले का है। कोविड अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि जाल तल्ला (रुद्रप्रयाग) की 15 वर्षीय बालिका 22 मई को जिला अस्पताल से रेफर होकर यहां आई थी। 

शनिवार रात साढ़े 11 बजे उसने कोविड आईसीयू में दम तोड़ दिया। गौचर (चमोली) के 63 वर्षीय व्यक्ति 12 मई को अस्पताल में भर्ती हुआ था। 22 मई को उसकी मृत्यु हो गई। तिमली (रुद्रप्रयाग) की 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला की 23 मई की सुबह मौत हो गई। वह जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग से रेफर होकर आई थी।

Post a Comment

0 Comments