जिले पौड़ी गढ़वाल में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 15 हजार पार कर गया है। आज शनिवार को भी जनपद में 250 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है। जबकि 308 कोरोना संक्रमित ठीक हुए है।
उत्तराखंड : जनपद पौड़ी गढ़वाल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिले में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 15 हजार पार कर गया है। आज शनिवार को भी जनपद में 250 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है। जबकि 308 कोरोना संक्रमित ठीक हुए है।
जानकारी मुताबिक़, जनपद पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पौड़ी गढ़वाल में 250 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिसमें दुगड्डा ब्लॉक के 38, एकेश्वर के 31, जयहरीखाल के 2, कल्जीखाल के 5, खिर्सू के 42, कोट के 22, पाबौ के 16, पौड़ी के 24, पोखड़ा के 14, रिखणीखाल के 6, यमकेश्वर के 29 और अन्य जिलों व राज्यों के 16 शामिल है।
यह भी पढ़े : शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी नीतिका पहनेंगी सेना की वर्दी, बनेंगी लेफ्टिनेंट
सीएमओ ने बताया कि कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया है। कोरोना संक्रमितों को दवाईयों की किट दी जा रही है। पौड़ी गढ़वाल में अभी तक 15609 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है, जिसमें से 11348 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके है। जिले में 4079 एक्टिव केस है। जिसमें से पौड़ी गढ़वाल में 3069, अन्य जिलों व राज्यों के 830 शामिल है। जबकि 180 लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को गलत जानकारी दी है। जिले में 2715 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट में है। भी तक 182 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़े : कोटद्वार में कोरोना संक्रमित से 4 लोगों की मौत, श्रीनगर में तीन की मौत
एकेश्वर में 57 में से 31 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
कोरोना माहामारी शहरों के बाद गांवों में तेजी से फैल रही है। इसके बावजूद भी कोरोना के संदिग्ध लक्षण वाले जांच कराने को तैयार नहीं है। पौड़ी गढ़वाल के एकेश्वर ब्लॉक के एकेश्वर बाजार में विगत 17 मई को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जांच के लिए शिविर लगाया गया था। शिविर में एकेश्वर, पाताल, उच्चाकोट, बैलोड़ी, रैसोली, पणखेत, मलेथा, बड़ोली, हलाई, बग्याली, खतीगांव, गुराड़ मल्ला, गुराड़ तल्ला, जैतोली मल्ली, ककतुन, बलूली के 57 लोगों ने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था। शनिवार को जांच रिपोर्ट आ गई है। 57 में से 31 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कर्मियों के लिए राहत की खबर, पढ़े पूरी जानकारी
उपजिलाधिकारी लैंसडौन/सतपुली संदीप कुमार ने बताया कि 17 मई को स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित शिविर में 57 लोगों ने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिये थे। एकेश्वर बाजार के 6 लोगों सहित 31 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से एकेश्वर बाजार को पांच दिन के लिए बंद कर दिया गया है। वहां पर स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग की टीम तैनात की गई है।
यह भी पढ़े : शहरों को छोड़कर गांव में आफत बन रहा है कोरोना, पढ़े पूरी जानकारी
श्रीकोट में 3 लोगों की मौत
गढ़वाल के श्रीनगर कोविड अस्पताल श्रीकोट में 3 लोगों की मौत हो गई। अस्पताल के अनुसार, दो मरीज गंभीर अवस्था में रेफर होकर आए थे। उनका कोविड आईसीयू में उपचार चल रहा था। काफी प्रयास के बावजूद वह बचाए नहीं जा सके। कोविड अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि उफल्डा (श्रीनगर) की 49 वर्षीय महिला 18 मई को अस्पताल में भर्ती हुई थी। 22 मई की सुबह उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़े : पौड़ी गढ़वाल के पैडुल गांव में 14 लोग संक्रमित, माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित
जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग से 19 मई की सुबह रेफर होकर आई बाड़ा (रुद्रप्रयाग) की 75 वर्षीय बुजुर्ग की 21 मई की रात को मृत्यु हो गई। जाल मटाई (रुद्रप्रयाग) के 58 वर्षीय व्यक्ति ने 21 मई की रात दम तोड़ दिया। वह 10 मई को उप जिला अस्पताल श्रीनगर से रेफर होकर कोविड अस्पताल में भर्ती हुआ था।
0 Comments