आज मंगलवार को 2756 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 81 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 6674 मरीज पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में 251328 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
उत्तराखंड : प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में आ रही कमी से राहत महसूस की जा रही है। आज मंगलवार को 2756 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 81 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 6674 मरीज पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में 251328 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
यह भी पढ़े : पौड़ी गढ़वाल में आज तीन कोरोना संक्रमितों की मौत, मौत का आंकड़ा पहुंचा 192
वहीं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 318346 हो गई है। इनमें से 261328 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 45568 केस एक्टिव हैं, जबकि अब तक 6020 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 5430 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को 34312 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून जिले में 524, ऊधमसिंह नगर में 452, टिहरी में 264, अल्मोड़ा में 234, चमोली में 226, नैनीताल में 209, हरिद्वार में 200, रुद्रप्रयाग में 161, पिथौरागढ़ में 124, उत्तरकाशी में 109, पौड़ी में 109, चंपावत में 74, बागेश्वर जिले में 70 संक्रमित मिले हैं।
(25 मई 2021) प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 318346... आज शाम 7:30 बजे तक प्रदेश में 2756 और नये मामले सामने आये।@PIBDehradun @PMOIndia @TIRATHSRAWAT@PIBHindi @drharshvardhan @DDNewslive pic.twitter.com/pKUyhvDBHo
— DD NEWS UTTARAKHAND (@DDnews_dehradun) May 25, 2021
226 कोरोना संक्रमित
चमोली जिले में मंगलवार को 226 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव मिली। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है। जिले में अब तक 10731 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है। जिसमें से 7994 लोग स्वस्थ्य हो चुके है और 2509 केस एक्टिव हैं।
जिला प्रशासन द्वारा जनपद वासियों को संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए जा रहे है।
यह भी पढ़े : कोटद्वार में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस
जिला अस्पताल सहित गौचर, कर्णप्रयाग एवं जोशीमठ में रैपिड एंटीजन तथा ट्रू-नाॅट मशीन से भी कोविड टेस्ट किया जा रहा है। मंगलवार को 1752 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 146985 व्यक्तियों के सैंपल की जांच की गई। जिसमें से 136254 सैंपल नेगेटिव तथा 10731 सैंपल पाॅजिटिव मिले और 496 लोगों की रिर्पोट आनी बाकी है।
स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीमें गांव गांव जाकर कोरोना जांच कर रही है। अब तक स्वास्थ्य टीमों द्वारा 358 गांवों में जाकर 18082 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है। गौचर बैरियर पर अब तक 2393, गैरसैंण बैरियर पर 1041 तथा ग्वालदम बैरियर पर 95 लोगों का रैपिड एंन्टीजन टेस्ट किया जा चुका है।
यह भी पढ़े : कोटद्वार में कोरोना संक्रमित से 4 लोगों की मौत, श्रीनगर में तीन की मौत
कोविड संक्रमण के उपचार के लिए 57 मरीज कोविड सेंटर में भर्ती है। इसके अलावा 943 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। गांव में आशा, आंगनबाडी तथा ग्राम प्रधानों के माध्यम से होम आइसोलेट लोगों के स्वास्थ्य संबधी देखभाल की जा रही है। ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमों द्वारा भी विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखी जा रही है।
0 Comments