Good News : उत्तराखंड में आज मंगलवार को 7019 संक्रमित हुए स्वस्थ, मौत के आंकड़े हुए कम

राहत की बात है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। आज मंगलवार को 4785 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 7019 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 


उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन राहत की बात है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। आज मंगलवार को 4785 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 7019 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 

वहीं, 79 संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 295790 हो गया है। हालांकि, 209196 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 76232 केस एक्टिव हैं, जबकि 5132 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 5230 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। 

यह भी पढ़े : पौड़ी के इस गांव में 32 लोगों मिले कोरोना संक्रमित, पूरा गांव कन्टेंटमेंट जोन घोषित

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आज मंगलवार को देहरादून में 1226, हरिद्वार में 555, नैनीताल में 442, पौड़ी गढ़वाल में 509, पिथौरागढ़ में 118, रुद्रप्रयाग में 241, टिहरी गढ़वाल में 348, उधम सिंह नगर में 372, उत्तरकाशी में 174, चंपावत में 124, चमोली में 195, बागेश्वर में 161 और अल्मोड़ा में 320 नए मामले सामने आए हैं।

रुड़की के इस गांव को बनाया कंटेनमेंट जोन

रुड़की के लिब्बरहेड़ी में 15 दिनों के भीतर 35 से ज्यादा मौतों की खबर अमर उजाला में प्रकाशित होने के बाद नींद से जागे प्रशासन ने गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर पूरी तरह पाबंद कर दिया है। घर से बाहर निकलने पर पुलिस ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर उनसे सख्ती से निपटेगी। 

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में बच्चों पर कोरोना अटैक, 15 दिनों में 1700 बच्चे संक्रमित

वहीं, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामी बंसल ने घर-घर से ग्रामीणों की कोरोना जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं और स्थानीय वॉलियंटर्स को सक्रियता के साथ ग्रामीणों को जांच केंद्र तक पहुंचाने को कहा है। यही नहीं, गांव में पिछले दिनों संदिग्ध हालात में हुई मौतों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments