एंकर रोहित सरदाना के बाद अब इस जानी मानी एंकर का कोरोना से निधन, मीडिया जगत को लगा झटका

दूरदर्शन (Doordarshan) की जानी-पहचानी एंकर कनुप्रिया (Kanupriya) का भी कोरोना की वजह से निधन (Death) हो गया है। उनके निधन की  इस खबर ने एक बार फिर से मीडिया जगत को हिला दिया है।



राष्ट्रीय :
कोरोना वायरस के प्रकोप का शिकार कब कौन हो जाए कुछ भी कह पाना मुश्किल है। इस कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है और हर कोई इसे हराने की कोशिश कर रहा है। कोरोना संकट के बीच हमने कई लोगों को खो दिया है। 

यह भी पढ़े : दुःखद, मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना का कोरोना से निधन

बीते शुक्रवार को मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना की कोरोना से मौत हो गई है। नोएडा के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। और अब खबर आ रही है कि जानी-मानी अभिनेत्री और बह्मकुमारी की टीवी एंकर कनुप्रिया का कोरोना के चलते निधन हो गया।  

यह भी पढ़े : नहीं रहीं मशहूर ‘शूटर दादी’ चंद्रो तोमर, कोरोना के चलते हुआ निधन

जानकारी मुताबिक़, कनुप्रिया के निधन की जानकारी बीके शिवानी ने सोशल मीडिया के जरिए दी। कनुप्रिया ने दो दिनों पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर बताया था कि वो अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें दुआओं की जरूरत है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑक्सीजन लेवल कम होने और बढ़ते बुखार के कारण उनका निधन हो गया। 

जानकारी अनुसार, आपको बता दें, कनुप्रिया ने दूरदर्शन से बतौर एंकर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग और थिएटर के क्षेत्र में भी काम किया। फिर वो सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो 'अवेकनिंग विद ब्रह्म कुमारी' में  बतौर एंकर जुड़ी। कनुप्रिया को लोग इतना पसंद करते थे कि जब वो शो को छोड़कर 'कर्मभूमि' शो के साथ जुड़ीं, तो 'अवेकनिंग विद ब्रह्म कुमारी' के दर्शकों की संख्या पर भी असर पड़ा था। आज कनुप्रिया ने दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन उनकी यादें हमेशा लोगों के जेहन में जिंदा रहेंगी। 


Post a Comment

0 Comments