कोटद्वार : कोरोना कर्फ्यू के दौरान बेवजह घूम रहे लोग कर रहे जमकर उल्लंघन, संक्रमण का है खतरा

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन द्वारा लगाया गया कोरोना कर्फ्यू का कुछ लोग जमकर उल्लंघन कर रहे हैं जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा है। 


पौड़ी गढ़वाल : कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन द्वारा लगाया गया कोरोना कर्फ्यू का कुछ लोग जमकर उल्लंघन कर रहे हैं जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान कुछ लोग और सब्जी- फल और ठेली वाले जमकर उल्लंघन कर रहे हैं। पुलिस की सख्ती के बावजूद भी इन लोगों पर कोई असर नहीं हो रहा है। जिस कारण शहर में संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है। 

बता दें कि कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में प्रशासन ने 11 बजे के बाद कोरोना कर्फ्यू लगाकर अन्य दुकानें समेत सब्जी और फल की ठेलियों पर पाबंदी लगाई है, इसके बावजूद भी शहर के गली-मोहल्लों में धड़ल्ले से सब्जी और फल की ठेलियां चल रही हैं। सब्जी वाले बिना मास्क के घूम रहे हैं और लोग भीड़ लगाकर उनसे सब्जी और फल खरीद रहे हैं। वहीं बड़ी संख्या में कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोग बिना किसी काम के सड़कों पर घूम रहे हैं। 

ऐसे लोगों पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को पुलिस ने 311 लोगों के चालान काटे। एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों के चालान के साथ वाहन सीज करने की कार्रवाई की गई और फल- सब्जी वालों के चालान काटने के पुलिस को निर्देश दिए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments