कोटद्वार : अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्स स्वेता रावत का देश को सन्देश

पौड़ी गढ़वाल के शहर कोटद्वार बेस अस्पताल मे भी नर्सेज दिन रात अपनी सेवाएं दे रही है। साथ ही जनता को घर मे रहकर कोरोना से लड़ने का सन्देश दे रही है।


कोटद्वार : पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रही है और इसमें सबसे ज्यादा योगदान हमारे कोरोना के योद्धा (Corona Warriors) का है। इसमें सबसे आगे है डॉक्टर और नर्सेस। दिन रात लोगों की सेवा करके यह लोग उम्मीद की ज्योत जलाए हुए है। वहीं दूसरी तरफ अपनी जान की बाज़ी लगाकर घर परिवार से दूर रहकर डॉक्टर नर्स कोरोना महामारी से लोगो की जान बचाने मे दिन रात जुटे हुए है। कोरोना की बीमारी हो या अन्य कोई हर जगह ये अपनी भूमिका निभाते दिखाई देते है।

यह भी पढ़े : इलाज में देरी व्यापारी की पत्नी की मौत, परिजनों ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप, तहरीर दीरेफर

आपको बता दें, आज के दिन यानि 12 मई को नर्सेस के योगदान (Contribution) को याद करने और उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए इंटरनेशनल नर्सेस डे (International Nurse Day) मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरूआत जनवरी 1974 से ही हुई थी। मार्डन नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale) के जन्मदिन को पूरी दुनिया इंटरनेशनल नर्सेस डे के रूप में मनाती है। मरीजों के प्रति उनकी सेवा, साहस और उनके सराहनीय कार्यों के लिए यह दिन हर साल मनाया जाता है।

जानकारी मुताबिक़, पौड़ी गढ़वाल के शहर कोटद्वार बेस अस्पताल मे भी नर्सेज दिन रात अपनी सेवाएं दे रही है। साथ ही जनता को घर मे रहकर कोरोना से लड़ने का सन्देश दे रही है। आज 12 मई को इन्ही लोगो के सम्मान मे पुरे विश्व मे अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है । इन कोरोना योद्धा को जनतन्त्र टीवी भी सलाम करता है।



स्वेता रावत नर्स कोटद्वार अस्पताल

Post a Comment

0 Comments