कोटद्वार : सिम्मलचौड़ में एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित, कॉलोनी माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

शहर कोटद्वार नगर निगम के वार्ड नंंबर 22 की एक कॉलोनी को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। उक्त कॉलोनी में एक ही परिवार के चार लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। 


पौड़ी गढ़वाल : शहर कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। जबकि कोरोना वायरस ने गली-गली में दस्तक दे दी है। कोटद्वार के सिम्मलचौड़ कोर्ट के निकट एक कॉलोनी में एक ही परिवार के चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है।

यह भी पढ़े : BJP सांसद अनिल बलूनी का प्रयास रहा सफल, ऑक्सीजन सिलेंडर जल्द पहुंचेगा देहरादून

जानकारी मुताबिक़, शहर कोटद्वार नगर निगम के वार्ड नंंबर 22 की एक कॉलोनी को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। उक्त कॉलोनी में एक ही परिवार के चार लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। तहसील से मिली जानकारी के अनुसार सिम्मलचौड़ कोर्ट के निकट एक कॉलोनी में एक परिवार के चार सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

यह भी पढ़े : कोरोना संक्रमित शवों के दाह संस्कार के लिए मिलेगी मुफ्त लकड़ी : वन मंत्री हरक सिंह रावत

बता दें, एक लोकल न्यूज़ पोर्टल के रिपोर्टर अनुसार, इनके क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के प्रसार के दृष्टिगत जिलाधिकारी गढ़वाल के आदेश पर तहसील कोटद्वार के अंतर्गत दैवीय आपदा के लिए गठित आईआरटी टीम का यह समाधान हो गया है कि उक्त क्षेत्र में उपरोक्त व्यक्तियों के संवाहक के रूप में आम जनमानस में कोविड-19 के प्रचार की संभावना के दृष्टिगत स्थानीय निवासियों को मुख्य धारा से पृथक किया जाना आवश्यक है। संवेदनशील क्षेत्र को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। 

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में कोरोना बम विस्‍फोट, अब तक के टूटे सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 8517 नए संक्रमित मिले, 151 की मौत

उक्त अवधि में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्क्रीनिंग एवं चिकित्सीय परीक्षण, संपर्क में आये व्यक्तियों की पहचान, प्राइमरी व्यक्तियों के कॉन्टेक्ट, प्राईमर कॉन्टेक्ट के आइसोलेशन एवं आवश्यकतानुसार सैंपल लिये जाने और सैंपलों के प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आंकलन किये जाने के बाद उक्त प्रतिबंधों में छूट प्रदान किये जाने और समाप्ति पर विचार किया जायेगा। 

यह भी पढ़े : गढ़वाल के एक गांव में तीन शादियों में शामिल हुए 30 लोग कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप 

प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साथ ही मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को सर्वाधिक 8517 मामले सामने आए हैं, जबकि रिकॉर्ड 151 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं, 4548 मरीज पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 220351 हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज गुरुवार को 33097 सैंपलों की जांच हुई। जिसमें से 27218 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 3123 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। हरिद्वार जिले में 1045, नैनीताल में 847, ऊधमसिंह नगर में 1130, पौड़ी में 413, टिहरी में 256, रुद्रप्रयाग में 140,  पिथौरागढ़ में 212, उत्तरकाशी में 389, अल्मोड़ा में 229, चमोली में 348, बागेश्वर में 109 और चंपावत में 276 संक्रमित मिले।

Post a Comment

0 Comments