कोटद्वार शहर के देवी मंदिर स्थित एक हॉस्पिटल से कई दिनों से सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की अलग-अलग शिकायत मिल रही हैं। लोगों का कहना है कि हॉस्पिटल द्वारा उन्हें मनमाना बिल थमा के लूटा जा रहा है।
पौड़ी गढ़वाल : कोटद्वार शहर के देवी मंदिर स्थित एक हॉस्पिटल से कई दिनों से सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की अलग-अलग शिकायत मिल रही हैं। लोगों का कहना है कि हॉस्पिटल द्वारा उन्हें मनमाना बिल थमा के लूटा जा रहा है। बता दें कि कुछ समय पहले भी इस हॉस्पिटल में एक मृत्यु होने के कारण लोगों द्वारा जमकर हंगामा काटा गया था। बताया जा रहा है कि छोटी-छोटी बीमारियों के होने पर भी यहां लोगों को एडमिट किया जा रहा है और उनसे मनमाना बिल वसूला जा रहा है।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड के पर्यटन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएंंगेंं कोटद्वार के रोहनदीप बिष्ट
ऐसा ही एक किस्सा कोटद्वार के रहने वाले नीरज बहुगुणा के साथ हुआ है। यह जानकारी हमें नीरज बहुगुणा के फेसबुक वाल से मिली है।
दोस्तो कोटद्वार के देवी मंदिर मैं एक नया अस्पताल खुला है भगवान के नाम पर पर इसने भगवान को भी बदनाम कर रखा है बहुत दिनों से सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो की अस्पताल को लेकर अलग अलग शिकायत मिल रही है इस अस्पताल के द्वारा मुझे भी लूटा गया है सिर्फ फ़ूड पॉइजनिंग का केस था तो मैं इमरजेंसी मैं दिखाने ले गया ताकि दावा लेकर घर आ जाऊंगा परंतु इनके द्वारा जबरन जांच के नाम पर एडमिट कर रात भर रिपोर्ट आने का हवाला देकर सुबह मुझसे 24000 रुपये वसूले गए जिसमे एक के बिल डाल रहा हु जो रिपोर्ट लगाकर 12000 के लगभग है दूसरे परिजन का बिल अभी क्लेम के लिए गया है सुबह भी मुझे लड़ झगड़कर डिसचार्ज करवाना पड़ा !!!!
सभी से निवेदन है इस अस्पताल मे कोई न जाये ताकि ये खुद व खुद अपना बोरी बिस्तर समेटकर चला जाये सबसे मजे की बात इसमे 16 आई सी यू बेड है और जनरल वार्ड मैं सिर्फ 4 बेड लगे थे आजकल इसको कोविड अस्पताल मे भी बदल दिया गया है ना जाने अब कितनो को लूट रहा होगा सुना है कुछ दिन पहले एक पथरी के ऑपरेशन के दौरान एक मरीज की मृत्यु भी हो गयी थी तब भी काफी हंगामा हुआ !!!
इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि बाकी अन्य लोगो की जेब कटने से बच सके !!
लॉकडाउन के बाद इसके खिलाफ आंदोलन खड़ा किया जाएगा कोई भी पीडित या साथ देना चाहे व्हॉट्स पर या फ़ोन पर संपर्क करे - 8868855382
ffffff
0 Comments