पौड़ी गढ़वाल : 11 संक्रमित मिलने से कोटद्वार तहसील के अंतर्गत कालागढ़, दुगड्डा और उमरैला में बने माइक्रो कंटेनमेंट जोन

कोटद्वार तहसील दुगड्डा के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इनमें से 4 लोग मोती बाजार क्षेत्र के होने के कारण प्रशासन ने मोती बाजार क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।


पौड़ी गढ़वाल : शहर कोटद्वार में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। कोटद्वार तहसील के अंतर्गत कालागढ़ की हाइडिल कॉलोनी, दुगड्डा का मोती बाजार क्षेेत्र और उमरैला गांव को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन में लोगों की आवाजाही को बंद करने के लिए प्रशासन ने राजस्व विभाग और पुलिस को निर्देेश दिए हैं।

जानकारी मुताबिक़, दुगड्डा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते रविवार को आयोजित कोरोना जांच कैंप में दुगड्डा के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इनमें से 4 लोग मोती बाजार क्षेत्र के होने के कारण प्रशासन ने मोती बाजार क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। 

कालागढ़ की हाइडिल कॉलोनी में एक व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने के बाद की गई सैंपलिंग में 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 8 संक्रमितों को सामुदायिक केंद्र में क्वारंटीन कर दिया गया है। दो लोगों को होम आइसोलेट किया गया है, जबकि दो लोग कालागढ़ से कहीं चले गए हैं। संक्रमितों के परिजनों को होम आइसोलेट किया गया है।

दुगड्डा ब्लॉक के उमरैला गांव में लोगों को बुखार आने के कारण स्वास्थ्य विभाग की ओर से गई सैंपलिंग में 7 ग्रामीणों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण गांव को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है। जानकारी अनुसार, एसडीएम कोटद्वार योगेश मेहरा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए कालागढ़, दुगड्डा और उमरैला में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इन क्षेत्रों में आवागमन पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है।

Post a Comment

0 Comments