Good News : कोटद्वार में निःशुल्क ऑक्सीजन युक्त आपातकालीन ऑटो सेवा आरम्भ

कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में मरीजों को अस्पताल लाने और उन्हें घर छोड़ने के लिए आपातकालीन ऑक्सीजन युक्त ऑटो सुविधा शुरू हो गई है।


पौड़ी गढ़वाल : कोरोना संक्रमण काल में शहर कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में मरीजों को अस्पताल लाने और उन्हें घर छोड़ने के लिए आपातकालीन ऑक्सीजन युक्त ऑटो सुविधा शुरू हो गई है। आज सोमवार को प्रोजेक्ट सांसो जग्वाल योजना के तहत एसडीएम योगेश मेहरा ने आपातकालीन ऑटो को हरी झंडी दिखाकर योजना का शुभारंभ किया।

जानकारी मुताबिक़, एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि डीएम के निर्देश पर कोरोना काल में मरीज को अस्पताल पहुंचाने और उसे अस्पताल से घर छोड़ने की यह सुविधा लोगों को निशुल्क उपलब्ध होगी। ऑटो चालकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर आदि तहसील से उपलब्ध कराए जाएंगे। 

उनको कोरोना मरीज को छोड़ने के बाद ऑटो को पूरी तरह से सैनिटाइज करना होगा। चयनित ऑटो चालकों को कोरोना फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए उनका टीकाकरण कराया जाएगा। बेस अस्पताल में जाने पर आपातकालीन ऑटो से पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाएगा। परिवहन कर अधिकारी अभिलाष गैरोला को प्रोजेक्ट का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

आटो चालकों द्वारा फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में कार्य किया जायेगा, जिन्हें इस संबंध में तहसील प्रशासन द्वारा जारी आदेश का अनिवार्य रूप से अनुपालन करना होगा। आवश्यकता वाले व्यक्ति द्वारा इस सुविधा का उपयोग तहसील कोटद्वार के कन्ट्रोल नंण् 01382.222154 पर सम्पर्क करना होगा। कन्ट्रोल रूम 247 संचालित होगा। कन्ट्रोल रूम में प्राप्त सूचना से संबंधित क्षेत्र के आपात कालीन आटो सेवा के चालक अवगत करायेंगे।

Post a Comment

0 Comments