कोटद्वार : संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस

कोटद्वार नगर निगम के वार्ड 37 झंडीचौड़ पश्चिम क्षेत्र में 42 वर्षीय एक व्यक्ति की घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


पौड़ी गढ़वाल : गढ़वाल के द्वार से एक बड़ी दुःखद ख़बर सामने आई है। शहर कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के झंडीचौड़ पश्चिम क्षेत्र में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

प्राप्त जानकारी मुताबिक़, शहर कोटद्वार नगर निगम के वार्ड 37 झंडीचौड़ पश्चिम क्षेत्र में 42 वर्षीय एक व्यक्ति की घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कोरोना महामारी के डर से आस पड़ोस के लोगों ने दूरी बनाई रखी। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़े : कोटद्वार के पदमपुर सुखरौ में किराये पर रह रहा 53 वर्षीय व्यक्ति कमरे में मिला मृत

कलालघाटी पुलिस चौकी से मिली जानकारी के मुताबिक व्यक्ति जिला बिजनौर का रहने वाला है। वर्तमान में झंडिचौड़ पश्चमी में अपने ससुराल के समीप किराए के मकान पर रहता था। पुलिस ने बताया कि मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति के द्वारा लगभग एक माह पूर्व भी पारिवारिक विवाद के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की गई थी, तब उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे बचा लिया था। 

Post a Comment

0 Comments