कोटद्वार बेस अस्पताल में वैक्सीनेशन सेंटर में टीकाकरण कराने आए लोगों पर स्वास्थ्य विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली लोगों पर भारी पड़ रही है।
पौड़ी गढ़वाल : कोटद्वार क्षेत्र में टीकाकरण कराने आए लोग स्वास्थ्य विभाग की सुस्त टीकाकरण प्रणाली लोगों पर भारी पड़ रही है। जिसको लेकर वैक्सीनेशन सेंटर में आए लोगों को घंटो तक इंतजार करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े : पौड़ी के इस गाँव में 21 व्यक्ति मिले कोरोना संक्रमित, पूरा गाँव कंटेनमेंट जोन घोषित
कोटद्वार बेस अस्पताल में वैक्सीनेशन सेंटर में टीकाकरण कराने आए लोगों पर स्वास्थ्य विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली लोगों पर भारी पड़ रही है। लोगों को घंटों इंतजार के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। इसी को लेकर सोमवार को बेस अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर घंटों इंतजार करने के बाद लोगों ने जमकर हंगामा काटा। इसके बाद बेस अस्पताल प्रबंधन ने सेंटर के बाहर वैक्सीनेशन समाप्त होने पर टीकाकरण नहीं होने की सूचना लगा दी, तब जाकर कहीं लोग शांत हुए।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड में शादी की दावत पड़ी महंगी, 44 ग्रामीणों को हुआ कोरोना, मचा हड़कंप
सोमवार को सुबह छह बजे लोग बेस अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच गए। आठ बजे तक वैक्सीन लगाने वाले स्टाफ के नहीं पहुंचने पर लोगों ने अस्पताल से वैक्सीनेशन की जानकारी लेनी चाही, लेकिन किसी ने लोगों को इसकी जानकारी नहीं दी। इस पर लोग भड़क गए। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर लोगों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड की मदद में जुटे डांसर राघव जुयाल, पौड़ी भेजे 20 जम्बो ऑक्सिजन सिलिंडर
टीकाकरण करने पहुंचे जय कुमार भाटिया, अश्वनी कुमार और आलोक शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग पर लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया। कहा कि पिछले चार दिनों से कोटद्वार के पांच कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य ठप पड़ा हुआ है। लोग टीकाकरण केंद्र में जा रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को वैक्सीनेशन को लेकर किसी प्रकार की सूचना नहीं दिए जाने पर लोग घंटों इंतजार करके अपने घरों को लौट रहे हैं।
उधर, दुगड्डा ब्लाक के चिकित्साधिकारी डॉ. शैलेंद्र बड़थ्वाल ने बताया कि वैक्सीन समाप्त होने के कारण वैक्सीनेशन का कार्य नहीं हो पा रहा है। सरकार को वैक्सीन का ऑर्डर भेजा गया है। उपलब्ध होने पर लोगों को टीका लगाया जाएगा।
0 Comments