दुःखद : कोटद्वार में रेंजर दिवाकर कुकरेती की कोरोना से मौत, श्रीनगर में मिले 17 नए मरीज, 6 ने तोड़ा दम

शहर कोटद्वार में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पाऊं पसार रहा है। आज शनिवार को भूमि संरक्षण लैंसडाउन प्रभाग के चैलुसैण रेंज के रेंजर दिवाकर कुकरेती का कोरोना संक्रमण के चलते बेस अस्पताल कोटद्वार में निधन हो गया है। 


पौड़ी गढ़वाल : प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज शनिवार को कोरोना संक्रमण के 8390 नए संक्रमित मिले हैं, वहीं 118 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 2 लाख 38 हजार 383 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 58 हजार 903 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

यह भी पढ़े : शनिवार को मिले 8390 नए संक्रमित, 118 की मौत, संख्या हुई  2,38,383

जनपद पौड़ी से एक बड़ी दुःखद ख़बर सामने आई है। शहर कोटद्वार में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पाऊं पसार रहा है। आज शनिवार को भूमि संरक्षण लैंसडाउन प्रभाग के चैलुसैण रेंज के रेंजर दिवाकर कुकरेती का कोरोना संक्रमण के चलते बेस अस्पताल कोटद्वार में निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक रेंजर दिवाकर कुकरेती विगत चार-पांच दिनों से कोरोना संक्रमण से ग्रसित थे।

यह भी पढ़े : प्रख्यात पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा कोरोना संक्रमित, एम्स भर्ती

प्राप्त जानकारी मुताबिक़, बीते शुक्रवार देर शाम को उन्हें बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया। उन्होंने उपचार के दौरान आज शनिवार सुबह 9 बजे अंतिम सांस ली। लैंसडाउन वन प्रभाग के डीएफओ दीपक सिंह ने कहा कि वन विभाग के लिए यह बहुत ही दुखद घटना है कि विभाग ने एक ऑफिसर को खो दिया है।


यह भी पढ़े : अनोखी शादी देखने को मिली, शादी से पहले दुल्हन हुई संक्रमित, PPE किट पहनकर लिए सात फेरे

17 लोग कोरोना पॉजिटिव

दूसरी तरफ श्रीनगर गढ़वाल में शनिवार को 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और बेस अस्पताल में 6 मरीजों ने दम तोड़ा है। वहीं, अस्पताल के कोविड वॉर्ड में 127 लोगों का इलाज किया जा रहा है। साथ ही 37 लोगों को आईसीयू में भर्ती किया गया है और 76 लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट बेड पर रखा गया है।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में कोरोना से युवा शिक्षक की मौत, 2 सप्ताह पहले ही हुई थी शादी

वहीं, कोरोना के खतरे को देखते हुए व्यापार मंडल खुद एक सप्ताह तक श्रीनगर बाजार बंद करने की योजना बना रहा है। इस विषय पर व्यापार मंडल ने उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाने की मांग कर रहा है।

Post a Comment

0 Comments