कोटद्वार : फिर फूटा कोरोना बम, एक दिन में 170 नए संक्रमित, 4 की मौत

कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। आज 170 लोग कोरोना संक्रमित मिले, साथ ही शहर में कोरोना से बेस अस्पताल में चार की मौत हो गई है।


पौड़ी गढ़वाल : शहर कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। शहर में कोरोना से बेस अस्पताल में चार की मौत हो गई है। जबकि कोरोना वायरस ने गली-गली में दस्तक दे दी है। 

जानकारी अनुसार, एक लोकल न्यूज़ पोर्टल मुताबिक़, शहर कोटद्वार में जिस तेजी से क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है। उससे लोगों में भय बना हुआ है। पिछले 24 घंटे में पौड़ी गढ़वाल में करोना संक्रमण के 413 नये मामले सामने आये है। जिसमें से नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र के 170 लोग भी शामिल है। 

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में आज बुधवार को 24 घंटे में 127 मरीजों की मौत, 7783 नए संक्रमित मिले

पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि बेस अस्पताल में भर्ती डाडामंडी निवासी 65 वर्षीय वृद्ध, धनीष फार्म कोटद्वार निवासी 72 वर्षीय वृद्धा, रामनगर कॉलोनी नजीबाबाद रोड निवासी 32 वर्षीय युवक और मवाकोट निवासी 68 वर्षीय वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई है।

पौड़ी में 413 लोग कोरोना पॉजिटिव

जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में जनपद में 413 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। जिसमें दुगड्डा ब्लॉक में 178, द्वारीखाल, कोट, पाबौ ब्लॉक में तीन-तीन, एकेश्वर, जयहरीखाल, रिखणीखाल ब्लॉक में दो-दो, कल्जीखाल ब्लॉक में 17, खिूर्स ब्लॉक में 97, नैनीडांडा ब्लॉक 37, पौड़ी ब्लॉक में 14, यमकेश्वर ब्लॉक में 9, थलीसैंण ब्लॉक में 4 और अन्य जिलों व राज्यों के 42 लोग शामिल है।

यह भी पढ़े : मेडिकल कॉलेज के 12 डॉक्टर समेत मसूरी में मिले 162 संक्रमित, प्रदेश में 314 कंटेनमेंट जोन घोषित 

पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि जिले में पिछले 24 घंटे में 413 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये है, जबकि 238 लोग ठीक हुए है। जिले में अब तक 10085 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है, जिसमें से 6179 लोग स्वस्थ हो चुके है। वर्तमान में जिले में 3819 एक्टिव केस है। जिसमें पौड़ी गढ़वाल में 2504 और अन्य जिलों व राज्यों के 1125 एक्टिव केस शामिल है। 190 लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को गलत जानकारी दी है। 

पौड़ी गढ़वाल में 1499 लोग होम आइसोलेशन में है। सीएमओ ने कहा कि कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। चिन्हित लोगों की कोरोना जांच कराई जायेगी। कोरोना संक्रमितों का उपचार शुरू कर दिया है। उन्होंने जनता से कोविड गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करने की अपील करते हुए कहा कि बहुत जरूरी होने पर ही मास्क पहनकर घर से बाहर निकले  और भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचे। 

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जनपद पौड़ी गढ़वाल की उप तहसील रिखणीखाल के अंतर्गत कार्यरत एक राजस्व उपनिरीक्षक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वर्तमान समय में कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत राजस्व उपनिरीक्षक को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उनके संपर्क में आए कार्मिकों की सीएचसी रिखणीखाल में सैंपलिंग करवाई गई तथा कार्यालय को सैनिटाइज करवाया गया।

Post a Comment

0 Comments