कोटद्वार : 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों को सोमवार से लगेगी वैक्सीन, जानिए कहा होगा टीकाकरण

पौड़ी में 18 से 45 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण कल यानी सोमवार से शुरू होने जा रहा है। पहले दिन शहर कोटद्वार व पौड़ी के एक-एक सेंटर पर 1 हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया जायेगा। 


पौड़ी गढ़वाल : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उत्तराखंड में 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन सोमवार से शुरू होने जा रहा है। जनपद पौड़ी में 18 से 45 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण कल यानी सोमवार से शुरू होने जा रहा है। पहले दिन शहर कोटद्वार व पौड़ी के एक-एक सेंटर पर 1 हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया जायेगा। 

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में 18 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन, 20 लोग शादी समारोह में शामिल हो सकेंगे, जारी किए नए निर्देश

जानकारी मुताबिक़, एक लोकल न्यूज़ रिपोर्टर अनुसार बताया गया है कि अन्य स्थानों पर टीके की डोज अधिक उपलब्ध होने पर टीकाकरण शुरू होगा। जनपद पौडी को 18 से 45 आयु वर्ग के लिए कोविड टीके की डोज उपलब्ध हो गई है। सोमवार को पहले दिन जीआईसी पौड़ी व जीआईसी कण्वघाटी में टीकाकरण किया जाएगा। जीआईसी पौड़ी में टीकाकरण के लिए तीन काउंटर लगाए गए हैं। इन दोनों केंद्रो पर पांच-पांच सौ लोगों को टीका लगाया जाएगा। 

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में आज रविवार को मिले 5890 नए संक्रमित, 180 संक्रमितों की मौत

सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि जनपद को एक सप्ताह के लिए टीके की 6 हजार डोज मिली हैं। अन्य डोज उपलब्ध होने पर जनपद के अन्य हिस्सोेंं में भी टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि टीका उन्हीं को लगाया जाएगा, जिन्हें पोर्टल पर पंजीकरण के बाद टीकाकरण के लिए तिथि आवंटित हुई होगी। स्वास्थ्य विभाग ने सभी लोगों से अपील की है कि वह टीकाकरण के लिए केंद्रो पर मास्क व शारीरिक दूरी का पालन करें।

Post a Comment

0 Comments