जनपद पौड़ी गढ़वाल के शहर कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। शहर कोटद्वार में दो दिन में 216 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है।
पौड़ी गढ़वाल : शहर कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में कोरोना कफ्र्यू लगाने के बाद भी तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। साथ ही मौत की संख्या बढ़ती नजर आ रही है। जनपद पौड़ी गढ़वाल में पिछले एक पखवाड़े में रोज चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही है।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड में आज आए कोरोना के 7127 नए मामले, 122 मरीजों की हुई मौत
जानकारी मुताबिक़, पौड़ी गढ़वाल के एक लोकल न्यूज़ पोर्टल के रिपोर्ट ने बताया है कि जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोविड वार रूम द्वारा जनपद में 15 दिन पूर्व कोरोना मृतकों की संख्या 67 बताई गई थी, जो आज गुरूवार को 15 दिन बाद 136 पहुंच गई है। जो कि इस पखवाड़े में प्रतिदिन के हिसाब से औसत मृतकों की संख्या 4 से ऊपर आ रही है।
यह भी पढ़े : कोटद्वार में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्स स्वेता रावत का देश को सन्देश
सूत्रों के अनुसार, वहीं कोटद्वार बेस चिकित्सालय में मृतकों का औसत इस पखवाड़े में प्रतिदिन 1 आ रहा है। बेस अस्पताल में 1 मई से अब तक 15 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवा दी है। गुरूवार को भी बेस अस्पताल में भर्ती दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। पूरे कोरोना काल से लेकर 29 अप्रैल तक मौत का आकंडा 15 दिन में 69 बढ़कर 136 पहुंच गया है।
दो दिन में 216 लोग संक्रमित
जनपद पौड़ी गढ़वाल के शहर कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। शहर कोटद्वार में दो दिन में 216 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि निगम क्षेत्र में कोरोना के आंकड़े कितनी तेजी से बढ़ रहे है। वहीं रोज कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो रही है। बीते चौबीस घंटे में राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती दो कोरोना संक्रमितों की उपचार के दौरान मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी मुताबिक़, पौड़ी गढ़वाल सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि दुगड्डा निवासी कोरोना संक्रमित 60 वर्षीय और 56 वर्षीय व्यक्ति की बेस अस्पताल कोटद्वार में उपचार के दौरान मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि अब तक पौड़ी जिले में 136 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के कोविड नोडल प्रभारी डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि 1 मई से अब तक लगभग 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
0 Comments