कोटद्वार दुगड्डा के पांचवीं मिल समीप बड़ा हादसा हो गया जब दो व्यक्ति कार से दवा लेने कोटद्वार आ रहे थे, पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पौड़ी गढ़वाल : कोरोना काल में शहर कोटद्वार के लैंसडाउन से दो व्यक्ति कार से कोटद्वार दवा लेने आए थे। इसके बाद वह दवा लेकर लैंसडाउन लौट रहे थे। तभी कोटद्वार दुगड्डा के बीच पांचवीं मिल के समीप पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर 10 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। घटना में चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए राजकीय बेस हॉस्पिटल पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी मुताबिक़, अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक दो लोगों को घायल अवस्था में बेस अस्पताल में लाया गया। हालांकि प्राथमिक उपचार के दौरान एक घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि अशोक अग्रवाल उम्र 63 वर्ष की हालत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि 32 वर्षीय मनु भी उपचार के लिये हायर सेंटर भेजा गया है।
0 Comments