कोटद्वार : पत्रकार सुधांशु थपलियाल बिना किसी स्वार्थ के लगे हैं इस सेवा में....देखें वीडियो

कोरोना काल के दौर में कोटद्वार शहर में दिन प्रतिदिन कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। खबर कोटद्वार से है जहां सुधांशु थपलियाल जो की पेशे से एक पत्रकार है, सड़क मे घूम रहे लावारिश जानवरो को खाना खिला रहे है .. 


कोटद्वार : कोरोना काल के दौर में कोटद्वार शहर में दिन प्रतिदिन कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कोटद्वार में कोरोना के डर से लोग घरों में बैठने को मजबूर है। शहर में कोरोना कर्फ्यू के चलते 12 बजे तक ही बाजार खुल रहे हैं। कोरोना काल की दूसरी लेहर से लोगो में डर का माहौल है। वहीं इस महामारी के दौरान कुछ लोग अलग अलग ढंग से बिना स्वार्थ के सेवा कर रहें हैं। 

यह भी पढ़े : कोटद्वार में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 2 लोग घायल

जहां एक तरफ कालाबाज़ारी और ओवर रेट की खबरें सामने आ रही है वहीं एक तरफ कुछ ऐसे लोग भी है जो बिना किसी स्वार्थ के जानवरो की सेवा मे लगे है। खबर कोटद्वार से है जहां सुधांशु थपलियाल जो की पेशे से एक पत्रकार है, सड़क मे घूम रहे लावारिश जानवरो को खाना खिला रहे है .. बातचीत में पत्रकार सुधांशु थपलियाल ने बताया कि कुछ दिन पहले मैं  सिद्धबली गया था ज़ब वहाँ पहुंचा तो वहाँ मौजूद सारे जानवर उनकी तरफ आ गए। 

उनको लगा की मैं उनके लिए कुछ लाया हूं तभी मैने सोचा की इनकी भूख मिटाने के लिए कुछ करा जाये। इस मुहीम मे मेरा साथ मेरे दोस्त शिवानंद लखेरा ने दिया जिनकी वजह से आज मैं इन लावारिश जानवरो को भोजन खिला पा रहा हूं।



Post a Comment

0 Comments