बड़ी ख़बर : लॉकडाउन पर किसी खुशफहमी में न रहें, इन राज्‍यों में 1 जून के बाद भी राहत नहीं

दिल्‍ली, मध्‍य प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश जैसे राज्‍यों की सरकारें 1 जून से अनलॉक की तरफ देख रही हैं। मगर राजस्‍थान, कर्नाटक, लद्दाख समेत कई राज्‍य अगले महीने की शुरुआत में किसी तरह की राहत देने के मूड में नहीं हैं।


कोरोना महामारी का कहर जारी है। इस महामारी को रोकने के लिए राज्‍य सरकारें लॉकडाउन को ही बेस्‍ट ऑप्‍शन मान रही हैं। यही वजह है कि जिन राज्‍यों में केसेज ज्‍यादा हैं, वहां पर लॉकडाउन में कोई राहत मिलने के चांस नहीं हैं। इन दो राज्यों में कर्नाटक और राजस्‍थान की सरकारों ने साफ कह दिया है कि जून के पहले सप्‍ताह तक कोई रियायत नहीं मिलेगी। केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश समेत कुछ अन्‍य राज्‍यों में भी आगे ढील दिए जाने के आसार कम ही हैं।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में फिर बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू, इस दिन खुलेंगी परचून की दुकानें, समय में किया गया बदलाव

दूसरी तरफ, राजधानी दिल्‍ली समेत मध्‍य प्रदेश और सबसे ज्‍यादा आबादी वाले राज्‍य उत्‍तर प्रदेश में सरकारें अनलॉक की योजना बना रही हैं। इन तीन राज्‍यों में कोरोना महामारी के संक्रमण के मामले काफी हद तक काबू में हैं। ऐसे में यहां 1 जून के बाद से लॉकडाउन के प्रावधानों में थोड़ी छूट मिलने की पूरी संभावना बन रही है।

उत्तराखंड में 1 जून की सुबह 6 बजे तक कोविड कर्फ्यू जारी रहेगा

उत्तराखंड में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों यानी कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) को 1 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया। उत्तराखंड में मंगलवार 25 मई की सुबह 6 बजे कर्फ्यू की अवधि समाप्त हो रही थी। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि इस दौरान जरूरी सामानों जैसे दूध, मीट, मछली, फल और सब्जी की दुकानें सुबह 8 बजे से 11 बजे तक खुलेंगी। इससे पहले दुकानें खुलने का समय सुबह सात से 10 बजे तक था।

कर्नाटक में 7 जून तक लॉकडाउन में छूट नहीं

सोमवार तक के आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के सबसे ज्‍यादा ऐक्टिव केस कर्नाटक में ही हैं। वहां 7 जून तक पूरी तरह लॉकडाउन है। सीएम बीएस येदियुरप्पा ने अधिकारियों से यह तो कह दिया है कि वे चरणबद्ध तरीके से पाबंदियां हटाने का रोडमैप तैयार करें। हालांकि शर्त साफ है कि अगर नए मामलों में गिरावट का ट्रेंड बरकरार रहता है तो ही जून के दूसरे हफ्ते से राहत मिलनी शुरू होगी।

यह भी पढ़े : ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के बिना भी 18 से 44 साल वालों को लगेगा कोरोना का टीका : स्वास्थ्य मंत्रालय

राजस्‍थान में 15 दिन के लिए बढ़ा है लॉकडाउन

राजस्‍थान सरकार ने 25 मई से 8 जून की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन जारी रखने का फैसला क‍िया है। वहां पर फेस मास्‍क न पहनने पर जुर्माना भी 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया गया है। 30 जून तक राज्‍य में शादी समारोहों की अनुमति भी नहीं होगी। राज्‍य सरकार ने एक रिलीज में यह जरूर कहा है कि जिन जिलों में कोविड-19 की स्थिति खासी सुधर चुकी होगी, वहां 1 जून से व्‍यवसायिक गतिविधियों में थोड़ी छूट दी जा सकती है।

तेलंगाना में भी लॉकडाउन बढ़ेगा, साफ संकेत

तेलगांना में सरकार 7 या 10 जून तक के लिए लॉकडान बढ़ा सकती है। सरकार पाबंदियों में छूट तो देना चाहती है मगर कोविड-19 के केस कम नहीं हुए तो उसे मजबूरन लॉकडाउन बढ़ाना पड़ेगा। राज्‍य में 12 मई से लॉकडाउन किया गया था जिसमें रोज 4 घंटे की छूट दी जा रही थी। सीएम के. चंद्रशेखर राव 28 मई को लॉकडाउन एक्‍सटेंशन पर फैसला करेंगे।

बिहार में बढ़ा लॉकडाउन, 1 जून तक जारी रहेंगी पाबंदियां

बिहार में पांच मई से लागू लॉकडाउन को फिर एक सप्ताह के लिए बढ़ाया गया है। अब एक जून तक राज्य में लॉकडाउन रहेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। 16 से 25 मई तक लागू लॉकडाउन में सिर्फ एक संशोधन किया गया है, जिसके तहत कृषि से जुड़ी दुकानें अब प्रतिदिन निर्धारित समय में खुलेंगी। इसके आलावा पूर्व से लागू लॉकडाउन में कोई परिवर्तन नहीं है। गृह विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है, जो 26 मई से प्रभावी होंगी।

Post a Comment

0 Comments