कोविड-19 लॉकडाउन 31 मई तक बड़ा दिया है। हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पुडुचेरी में 31 मई को सुबह 7 बजे तक पाबंदियां जारी रहेंगी।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस महामारी को मध्य नजर देखते हुए कई राज्यों ने अपना कोविड-19 लॉकडाउन 31 मई तक बड़ा दिया है। बता दें, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पुडुचेरी में 31 मई को सुबह 7 बजे तक पाबंदियां जारी रहेंगी।
हरियाणा सरकार ने राज्य में 31 मई सुबह 5 बजे तक बढ़ाया कोविड-19 लॉकडाउन
हरियाणा सरकार ने राज्य में लागू लॉकडाउन को 31 मई (सुबह 5 बजे) तक बढ़ाने का फैसला किया है। सरकार ने कहा, “कोविड-19 पॉज़िटिविटी दर नीचे आ गई है लेकिन ‘सुरक्षित हरियाणा (लॉकडाउन)’ को बढ़ाना ज़रूरी है ताकि पॉज़िटिविटी और मृत्यु-दर को और नीचे लाने में मदद मिले।” राज्य में कोविड-19 के 47,993 सक्रिय मामले हैं।
COVID19 restrictions under 'Surakshit Haryana' extended for a week till 5 am on May 31: Haryana Government
— ANI (@ANI) May 23, 2021
दिल्ली में 31 मई की सुबह 5 बजे तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में लॉकडाउन को 31 मई की सुबह 5 बजे तक बढ़ाने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि यह निर्णय सभी के बीच आम सहमति के आधार पर लिया गया है। उन्होंने कहा, "यदि कोविड-19 के मामले कम होते रहे तो हम 31 मई से चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करेंगे।"
The positivity rate has come to 2.5% in Delhi. 1,600 new #COVID19 cases reported in Delhi in the last 24 hours: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/pEsFMg5Qb6
— ANI (@ANI) May 23, 2021
पुडुचेरी में 31 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया
पुडुचेरी में 31 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं की छूट रहेगी। सभी दुकानें दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी। बता दें कि पुडुचेरी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1448 नए मामले सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हो गई।
General blockade with relaxations will remain in force till May 24. Essential services allowed. Shops are open till 12 noon. Curfew with existing practical relaxations will continue till May 31st. Curfew extension will be reviewed depending on situation: Puducherry LG
— ANI (@ANI) May 23, 2021
(File pic) pic.twitter.com/bmleKLNEAp
उत्तर प्रदेश में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को 31 मई तक बढ़ाया गया है। इस दौरान पूरे राज्य में सख्त पाबंदियां जारी रहेंगी। राज्य सरकार ने शनिवार को पूरे राज्य में कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। ये फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को 226 और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 6,046 नये मामले सामने आये हैं।
अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार ने 31 मई को सुबह 7 बजे तक “आंशिक कोरोनावायरस कर्फ्यू” बढ़ा दिया है। टीकाकरण, औद्योगिक गतिविधियों, चिकित्सा कार्य आदि जैसी आवश्यक सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रहेंगी।”
यूपी में पाबंदियों को आगे बढ़ाते हुए प्रशासन ने कहा है कि पूरे राज्य में 31 मई को सुबह 7 बजे तक पाबंदियां जारी रहेंगी। उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने लॉकडाउन को लेकर नए निर्देश भी जारी किए हैं, जिसमें कोविड महामारी के मद्देनजर अधिकतम 25 लोगों को शादियों और अन्य समारोहों में शामिल होने की अनुमति दी गई है। जिला अधिकारियों को लिखे पत्र में, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि शादी और अन्य कार्यों के लिए एक समय में अधिकतम 25 आमंत्रितों को खुले और इंडोर स्थानों में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।
0 Comments