उत्तराखंड : पौड़ी जिले समेत दो और जिलों में कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए दी सामग्री

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बीते मंगलवार को राजभवन से कोविड-19 से प्रभावित व्यक्तियों और उनके स्वजन की मदद को दवाइयों, अन्य सामान और राशन किट भरे वाहन पौड़ी, टिहरी और उत्तरकाशी जिले के लिए रवाना किए। 


उत्तराखंड : राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बीते मंगलवार को राजभवन से कोविड-19 से प्रभावित व्यक्तियों और उनके स्वजन की मदद को दवाइयों, अन्य सामान और राशन किट भरे वाहन पौड़ी, टिहरी और उत्तरकाशी जिले के लिए रवाना किए। 

जानकारी मुताबिक़, प्रभावितों की मदद के लिए अन्य सामान में हाइजिन किट, ग्लब्ज, थर्मामीटर, सर्जिकल मास्क, सैनिटाइजर, आक्सीमीटर, सैनेटरी नैपकिन, पीपीई किट शामिल हैं। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि कोविड-19 से प्रभावित व्यक्तियों की मदद को अधिक से अधिक सक्षम व्यक्तियों को आगे आना चाहिए। कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम को सभी को मिलजुलकर कार्य करना होगा। युवाओं को भी प्रभावितों की सेवा व सहायता को तत्पर रहना चाहिए।

राज्यपाल की प्रेरणा से वेल्हम ब्वायज स्कूल व आन चैरिटेबल ट्रस्ट प्रोजेक्ट संवेदना के तहत उक्त सामग्री कोविड-19 प्रभावित व्यक्तियों की सहायता को पर्वतीय जिलों में पहुंचा रहा है। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव बृजेश कुमार संत, अपर सचिव जितेंद्र कुमार सोनकर, वेल्हम ब्वायज स्कूल की प्रधानाचार्य संगीता केन व आन चैरिटेबल ट्रस्ट से नमिता गुप्ता उपस्थित थीं।

जनता को समर्पित किया 20 बेड का अस्पताल

प्राप्त जानकारी मुताबिक़, आपको बता दें, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सेनि. कर्नल अजय कोठियाल ने कोरोना महामारी से जंग को 20 बेड का अस्पताल जनता को समर्पित किया है। यह मिनी मिलिट्री हॉस्पिटल सभी सुविधाओं से युक्त बताया जा रहा है। इस हॉस्पिटल में पूरा इलाज निश्शुल्क होगा। अजय कोठियाल ने यूथ फाउंडेशन की टीम के साथ मिलकर दस दिन में इस अस्पताल को तैयार किया है। शिमला बाइपास स्थिति इस अस्पताल को ‘मैक्सिमा हेल्थ केयर’ नाम दिया गया है।

मंगलवार को अस्पताल जनता को समर्पित करते हैं हुए कोठियाल ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में आज सभी को आगे आने की जरूरत है। इसी बात ने उन्हें इस हॉस्पिटल को तैयार करने के लिए हौसला दिया। बताया कि इस मुहिम में जरूरतमंद को मुफ्त स्वास्थ सेवा देने के लिए देहरादून के जाने माने यूरोलॉजिस्ट डॉ. अशोक लूथरा, डॉ. हरीश बसेरा और डॉ. आशीष कोठियाल भी इस मुहिम में कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रहे हैं।

अजय कोठियाल ने कहा कि देहरादून से शुरू हुई इस पहल को प्रदेश के अंतिम छोर तक पहुंचाने की हरसंभव कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में संपर्क करने और मुफ्त परामर्श लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9568746097, 97608 53450, 95992 23097 पर संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments