उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी आक्सीजन कंसन्ट्रेटर की खरीद के लिए अपनी सांसद निधि से 50 लाख रुपये की राशि देंगे।
उत्तराखंड : राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने राज्य में ऑक्सीजन उपकरणों कमी को दूर करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने अपनी सांसद निधि से 50 लाख रुपये जारी किए हैं। जिससे कंसन्ट्रेटर की खरीद की जाएगी।
जानकारी मुताबिक़, सांसद बलूनी ने बीते सोमवार को मुख्यमंत्री तीरथ रावत से राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने उन्हें संसाधानों के बारे में जानकारी दी और बताया कि राज्य कोरोना महामारी की लड़ाई मजबूती से लड़ रहा है। पर, संक्रमण बढ़ने की वजह से मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसन्ट्रेटर उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती बना हुआ है।
जानकारी अनुसार, आपको बता दें, सांसद अनिल बलूनी ने ऑक्सीजन बनाने वाले उपकरण कंसन्ट्रेटर खरीदने में सहयोग का वादा किया और तत्काल इस संबंध में सांसद निधि के नोडल अफसर डीएम पौड़ी को पत्र लिखकर इसके लिए 50 लाख रुपये जारी करने के निर्देश दिए। बलूनी ने कहा कि राज्य के दुर्गम और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में इन उपकरणों से उन मरीजों को राहत मिलेगी, जिन्हें संक्रमण के दौरान ऑक्सीजन की कमी की वजह से जूझना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि महामारी से निपटने के लिए चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए वह कई संस्थाओं से भी संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से मास्क, सैनेटाइजर के उपयोग के साथ ही दो गज की दूरी का कड़ाई से पालन करने की अपील भी की है।
0 Comments