बीजेपी सांसद अनिल बलूनी में सीएम तीरथ सिंह रावत से बात की थी। सीएम रावत से बात करने पर अनिल बलूनी को आश्वासन दिया गया था, लेकिन इतने में सांसद बलूनी चुप नहीं बैठे और उन्होंने लगातार प्रयास शुरू कर दिए।
उत्तराखंड : कोरोना महामारी के विकराल रूप को देखते हुए पूरे देश भर में ऑक्सीजन की कमी तेजी से बढ़ रही है। जैसे-जैसे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वैसे वैसे ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी भी बढ़ती जा रही है। ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल पाने के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है।
यह भी पढ़े : कोरोना संक्रमित शवों के दाह संस्कार के लिए मिलेगी मुफ्त लकड़ी : वन मंत्री हरक सिंह रावत
इस खतरे को देखते हुए बीजेपी सांसद अनिल बलूनी में सीएम तीरथ सिंह रावत से बात की थी। सीएम रावत से बात करने पर अनिल बलूनी को आश्वासन दिया गया था, लेकिन इतने में सांसद बलूनी चुप नहीं बैठे और उन्होंने लगातार प्रयास शुरू कर दिए। आज उन्हीं के लगातार प्रयास के चलते उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचने की जानकारी दी है। ऑक्सीजन सिलेंडर का भरा ट्रक जल्द ही देहरादून पहुंच जाएगा।
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि मित्रों गत दिनों मेरी माननीय मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी से कोरोना के विषय पर चर्चा के दौरान उन्होंने मरीजों की संख्या के अनुपात में ऑक्सीजन सिलेंडरों की भारी आवश्यकता बताई थी। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध होने पर उन्हें निरंतर रिफिल करके अधिकतम रोगियों की सेवा की जा सकती है।
मैंने निजी संबंधों और मित्रों के सहयोग से एक ट्रक ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की है। उक्त ट्रक कल कच्छ, गुजरात से चल चुका है, जो आज रात या कल प्रातः तक देहरादून पहुंच जाएगा। इस क्रम में विदेश के कुछ मित्रों ने पल्स ऑक्सीमीटर भी उपलब्ध कराए हैं। साथ ही सांसद निधि से क्रय किए जाने वाले कंसंट्रेटर भी शीघ्र ही राज्य सरकार को सौंप दिए जाएंगे। मुझे आशा और विश्वास है कि आपकी हमारी भागीदारी और सहयोग से हम कोरोना को पराजित करेंगे। हर एक जीवन महत्वपूर्ण है। आप सभी सेवा और सहयोग करते हुए अपना भी ध्यान रखें।
0 Comments