वर्तमान में जब हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है एवं कोविड-19 की वजह से हजारों लोग दिन-ब-दिन दम तोड़ते जा रहे हैं ऐसे मुश्किल समय में कोविड से संक्रमित व्यक्तियों को एकतरह से जीवनदान देने का कार्य केवल प्लाज़्मा के द्वारा भी किया जा सकता है।
कोटद्वार : कोरोना महामारी के इस दौर में चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है, जिस कारण लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों से लोगों में डर का माहौल है। बात करें कोटद्वार शहर की तो यहां भी दिन-प्रतिदिन लगातार कोरोना केस बढ़ रहे हैं।
इस बीच कई लोग अलग-अलग ढंग से निस्वार्थ सेवा में भी लगे हैं। आजकल कोटद्वार में एक मुहिम चलाई जा रही है, जिसके तहत कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों को जीवन दान देने का कार्य प्लाज्मा दान करके किया जा रहा है। इस मुहिम में प्लाज्मा दान करने वालों को "कोटद्वार का कर्ण" कहां जाएगा।
!! #कोटद्वारकेकर्ण !!
वर्तमान में जब हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है एवं कोविड-19 की वजह से हजारों लोग दिन-ब-दिन दम तोड़ते जा रहे हैं ऐसे मुश्किल समय में कोविड से संक्रमित व्यक्तियों को एकतरह से जीवनदान देने का कार्य केवल प्लाज़्मा के द्वारा भी किया जा सकता है।
ऐसे में हमारे द्वारा मुहिम शुरू की गई है जिसमें कोटद्वार शहर में किसी की जान बचाने हेतु प्लाज़्मा दान करने वाले को "कोटद्वार का कर्ण" कहा जाएगा।
हमारे द्वारा जिलाधिकारी से मांग की जा चुकी है कि अतिशीघ्र कोटद्वार में प्लाज़्मा मशीन लगाई जाए , किन्तु उससे पहले हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम प्लाज़्मा दान हेतु ख़ुद को रजिस्टर कर लें। यदि आपके पास आपकी 20 दिन पुरानी कोविड नेगेटिव रिपोर्ट है तो आप प्लाज़्मा दान कर सकते हैं।
आपको रजिस्टर करने के लिए दिए गए नम्बर पर अपनी निम्न डिटेल्स भेजनी होंगी :-
Name.
Age.
Date of COVID report(min 20 days ).
Blood group.
कृपया यह डिटेल्स , 9897777427 इस नम्बर पर व्हाट्सएप कर दें एवं किसी का जीवन रक्षक बनने में अपना योगदान देकर कोटद्वार का कर्ण बनिए ।
धन्यवाद
0 Comments