उत्तराखंड : मेडिकल कॉलेज के 12 डॉक्टर समेत मसूरी में मिले 162 संक्रमित, प्रदेश में 314 कंटेनमेंट जोन घोषित

पहाड़ों की रानी मसूरी में आज बुधवार को 162 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं, रैपिड एंटीजन टेस्ट में 13 लोगों की और आरटीपीसीआर में 149 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं, पहाड़ों की रानी मसूरी में आज बुधवार को 162 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं, रैपिड एंटीजन टेस्ट में 13 लोगों की और आरटीपीसीआर में 149 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में आज बुधवार को 24 घंटे में 127 मरीजों की मौत, 7783 नए संक्रमित मिले

जानकारी मुताबिक़, मसूरी शहर में बुधवार को 122 लोगों की कोविड-19 जांच की गई। जिसमें से 13 लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि 29, 30 अप्रैल और 1 मई को आरटीपीसीआर टेस्ट की जांच रिपोर्ट आज आई है, जिसमें 149 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।स्वास्थ्य विभाग टीम ने सभी संक्रमितों को मेडिकल किट देकर होम क्वारंटाइन कर दिया है।

12 डॉक्टर कोरोना संक्रमित

राजकीय मेडिकल कॉलेज के 12 डॉक्टरों समेत 97 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कुंभ ड्यूटी से लौटे एक दरोगा भी संक्रमित मिले। सीएमओ डा. मनोज शर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज, आरवीएनएल, शनि मंदिर श्रीकोट, घसिया महादेव, डुंगरीपंथ, आंचल डेरी, कोतवाली, डांग, स्वीत, एजेंसी मोहल्ला व आदि क्षेत्रों में संक्रमित मिले हैं।  

इधर, कोविड अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि अस्पताल में 126 पॉजिटिव और 45 संभावित कोरोना मरीज भर्ती हैं। 38 का उपचार कोविड आईसीयू और 20 सस्पेक्टेड कोविड आईसीयू में चल रहा है। 

13 जिलों में 314 कंटेनमेंट जोन

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रदेश के 13 जिलों में 314 कंटेनमेंट जोन बना कर बंदिशें लगाई गई हैं। देहरादून जिले में 60, हरिद्वार में 11, नैनीताल में 61, पौड़ी में 14, उत्तरकाशी में 60, ऊधमसिंह नगर में 66, चंपावत में 21, चमोली में 3, टिहरी में 10, रुद्रप्रयाग में 4, पिथौरागढ़ में 1, अल्मोड़ा में 2 और बागेश्वर जिले में 1 कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

Post a Comment

0 Comments