उत्तराखंड में एक ही गांव में मिले 39 ग्रामीण कोरोना संक्रमित, कंटेन्मेंट जोन घोषित

प्रदेश में कोरोना महामारी तेजी से बढ़ती जा रही है। नरेंद्रनगर ब्लॉक के बगीद गांव में 39 ग्रामीण कोरोना संक्रमित मिले हैं। गांव को कंटेन्मेंट जोन बना दिया गया है।


उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना महामारी तेजी से बढ़ती जा रही है। नरेंद्रनगर ब्लॉक के बगीद गांव में 39 ग्रामीण कोरोना संक्रमित मिले हैं। गांव को कंटेन्मेंट जोन बना दिया गया है। गजा के पास बगीद गांव की प्रधान लक्ष्मी चौहान ने स्वास्थ्य विभाग की टीम से ग्रामीणों की कोरोना जांच की मांग की थी। 

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, एक दिन में मिले रिकॉर्ड 7028 मामले, 85 लोगों की मौत

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना जांच की तो 39 ग्रामीणों की रिपोर्ट पाज़िटिव आई है। प्रशासन ने गांव को कंटेन्मेंट जोन बना दिया है। तहसीलदार गजा रेनू सैनी ने बताया कि गांव में जरुरत का सामान ग्रामीणों को उपलब्ध कराया जाएगा। सभी को कोरोना किट दे दी गई है। ग्रामीणों के संपर्क में आये नागरिकों की सूची बनाई जा रही है।

गढ़वाल श्रीनगर में 9 कोरोना मरीजों की मौत

जनपद पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में लगातार कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते आज बेस अस्पताल में 9 लोगों की मौत हो गई है। बेस अस्पताल के कोविड अस्पताल में 117 लोगों का इलाज चल रहा है। 

जानकारी मुताबिक़, जबकि 36 लोगों को आईसीयू में रखा गया है। जिसमें से 20 लोगों में कोरोना के लक्षण है। इसके साथ साथ कुछ लोगों में ऑक्सीजन की कमी भी देखी गई। जिन्हें डॉक्टर की सलाह पर 72 लोगों को ऑक्सीजन वॉर्ड में भर्ती किया गया है। बेस अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि इलाज के दौरान नौ लोगों ने दम तोड़ दिया। जबकि 117 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है।

Post a Comment

0 Comments