कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने पुरे राज्य मे समय सीमा के अनुसार लॉकडाउन (कोरोना कर्फ्यू ) लगा चुकी है, जिसमे सिर्फ जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानों को बंद करने के आदेश है।
पौड़ी गढ़वाल : पुरे देश-प्रदेश में कोरोना महामारी तेजी से बढ़ती नजर आ रही है। ऐसे में लगभग सभी जगह कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है। गढ़वाल के शहर कोटद्वार से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। जानकारी मुताबिक़, आपको बता दें, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने पुरे राज्य मे समय सीमा के अनुसार लॉकडाउन (कोरोना कर्फ्यू ) लगा चुकी है, जिसमे सिर्फ जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानों को बंद करने के आदेश है।
सूत्रों के अनुसार, लेकिन पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार मे बड़े बड़े उद्योगपति सरकारी आदेशों को दरकिनार कर अपनी दुकाने खोल रहे है। जबकि लोकल न्यूज़ के रिपोर्टर ने कोटद्वार से अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी से इस बारे मे बात की तो उन्होंने पुलिस को बंद कराने के आदेश दिए लेकिन पुलिस के अधिकारिओ ने अपने मुखिया की बात को गंभीरता से नही लिया जिस वजह से जिन दुकानों को खोलने की परमिशन भी नही थी वो भी दोपहर 2:30 बजे तक खुली दिखाई दी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार, बीते दिनों 26 अप्रैल को कोटद्वार कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा जानकारी दी गयी कि आज बाजार शाम 5 बजे तक खुलेगा जिसके बाद एक सप्ताह तक कोरोना कर्फ्यू लागू हो जाएगा। इस दौरान फल- सब्जी व मीट की दुकान, दूध डेयरी, राशन की दुकान, सरकारी राशन की दुकान दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी। होटलों से खाने की होम डिलीवरी भी 2 बजे तक हो सकेगी। मेडीकल स्टोर, गैस एजेंसी व पेट्रोल पंप पूरे दिन खुलेंगे। निर्माण कार्य मे कार्य कर रहे श्रमिक आ जा सकते है।
0 Comments