छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में लॉकडाउन के बीच सोमवार से ऐप के ज़रिए ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर शराब की होम डिलीवरी का फैसला किया है।
राष्ट्रीय : कोरोना काल में छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में लॉकडाउन के बीच सोमवार से ऐप के ज़रिए ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर शराब की होम डिलीवरी का फैसला किया है। बाकायदा इसकी होम डिलीवरी होगी। शनिवार देर रात सरकार ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए।
यह भी पढ़े : कोरोना को हराने के लिए इऩ राज्यों में कल से संपूर्ण लॉकडाउन, जानें- क्या-क्या बंद रहेगा
जानकारी मुताबिक़, सोमवार से यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी। प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि प्रदेश में सैनिटाइजर पीने और जहरीली शराब पीने की वजह से कुछ लोगों की मौत की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है। शराब ऑनलाइन बुकिंग के जरिए ही मिलेगी। फिलहाल दुकानें नहीं खोली जाएंगी। पिछले लॉकडाउन में भी हमने यह प्रयोग किया था।
यह भी पढ़े : राजधानी में आज से लग सकता है 15 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन? MLA ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
जानकारी मुताबिक़, बता दें, आबकारी विभाग के सूत्रों के मुताबिक, शराब की डिलीवरी के लिए सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक का वक्त तय किया गया है। पिछले बार की ही तरह इस बार भी csmcl Online नाम के ऐप से शराब बुक की जा सकेगी।
इसके लिए ग्राहकों को अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पूरा पता देना होगा। ऑनलाइन ऑर्डर करने के दौरान शराब का नाम और उसका रेट ऐप पर दिखेगा। शराब की दुकान से 15 किलोमीटर के रेंज के भीतर शराब मंगाई जा सकेगी। इसके लिए 100 रुपए तक डिलीवरी चार्ज देना पड़ सकता है। पेमेंट भी ऑनलाइन होगा।
0 Comments