पौड़ी गढ़वाल : इस गाँव में 21 व्यक्ति मिले कोरोना संक्रमित, पूरा गाँव कंटेनमेंट जोन घोषित

ग्राम डडोगी व पल्ला पट्टी बनेलस्यूं-01 तहसील पौड़ी, जिला गढ़वाल के अन्तर्गत कोविड-19 जांच के दौरान ग्राम डडोगी में 21 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। 


पौड़ी गढ़वाल : प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे है। ऐसे में एक बड़ी ख़बर जनपद पौड़ी गढ़वाल से सामने आई है। ग्राम डडोगी व पल्ला पट्टी बनेलस्यूं-01 तहसील पौड़ी, जिला गढ़वाल के अन्तर्गत कोविड-19 जांच के दौरान ग्राम डडोगी में 21 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। 

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, अब 25 मई तक रहेंगी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां, जानिए क्या हुआ बदलाव 

जनकारी मुताबिक़, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में ग्राम डडोगी व पल्ला पट्टी बनेलस्यूं-01 तहसील पौड़ी जिला गढ़वाल के अन्तर्गत कोविड-19 जांच के दौरान कुल 21 व्यक्तियों के कोरोना वायरस संक्रमित होने के फलस्वरूप उपजिला मजिस्ट्रेट बाहरस्यूं पौड़ी श्याम सिंह राणा द्वारा जनहित में आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय करते हुए।  

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में शादी की दावत पड़ी महंगी, 44 ग्रामीणों को हुआ कोरोना, मचा हड़कंप

गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश एवं उत्तराखण्ड शासन की गाइडलाइन के अनुसार ग्राम डडोगी व पल्ला पट्टी बनेलस्यूं-01 का वह हिस्सा जिसके पूर्व में ग्राम डडोगी के नाप खेत व ग्राम पल्ला 2 कि.मी. की दूरी पर स्थित है, पश्चिम में ग्राम डडोगी के नाप खेत व ग्राम खोन 3 कि.मी. की दूरी पर स्थित है, उत्तर में मकलोडी-डडोगी-कालेश्वर मोटर मार्ग दक्षिण में जंगल स्थित एवं नाहसैण बाजार 01 कि.मी. की दूरी पर स्थित है, को अग्रिम आदेशों तक माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

यह भी पढ़े : कोरोना मरीज़ों के इलाज के लिए DRDO द्वारा विकसित दवा 2-डीजी लॉन्च

उपजिला मजिस्ट्रेट श्याम सिंह राणा ने आदेशित किया कि आदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन जन-सामान्य के जीवन रक्षा हेतु अनिवार्य होगा तथा उल्लंघन की स्थिति में आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 व Uttarakhand Epidemic, COVID-19 Regulation 2020, Epidemic Disease act 1897 एवं भारतीय दण्ड संहिता तथा अन्य अधिनियमों की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Post a Comment

0 Comments