पौड़ी में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 70 वर्षीय बुजुर्ग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ पहुंचे, लेकिन उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी। क्योंकि वैक्सीन लेने से पहले ही वह स्वास्थ्य केंद्र में बुजुर्ग व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी।
पौड़ी गढ़वाल : पुरे देश-प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है। जिसकी रोकथाम के लिए सरकार कोविड वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। साथ ही लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील कर रही है। ऐसे में एक बड़ी दुःखद ख़बर जनपद पौड़ी गढ़वाल से आई है।
जानकारी मुताबिक़, इसी क्रम में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 70 वर्षीय बुजुर्ग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ पहुंचे, लेकिन उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी। क्योंकि वैक्सीन लेने से पहले ही वह स्वास्थ्य केंद्र में ही बेहोश हो गए। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उनकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी मुताबिक़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे बुजुर्ग व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी। जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। डॉक्टरों ने बताया कि टीकाकरण के लिए आए बुजुर्ग इंतजार कर रहे थे। तभी वो अचानक बेहोश हो गए, चिकित्सकों ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उनकी मृत्यु हो गई। डॉक्टर ने बताया की हृदय गति रुकने से उनकी मौत हुई है। एसएमओ डॉ. रमेश कुंवर ने बताया कि पाबौ सामुदायिक केंद्र में आए बुजुर्ग का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
0 Comments