तहसील पौड़ी के पैडुल गांव में 14 ग्रामीणों के कोरोना संक्रमित मिलने पर गांव को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
पौड़ी गढ़वाल : कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रही है। तहसील पौड़ी के पैडुल गांव में 14 ग्रामीणों के कोरोना संक्रमित मिलने पर गांव को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। एसडीएम पौड़ी ने गांव को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश दिए है।
जानकारी मुताबिक़, पौड़ी तहसील के बनेलस्यूं-2 पट्टी के पैडुल गांव में 14 ग्रामीण की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिस पर एसडीएम पौड़ी एसएस राणा ने गांव को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी संक्रमितों को दवाई देने के साथ ही सभी को होमआलसोलेशन में रहने को कहा है।
जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल के विजय कुमार ने बताया कि पैडुल पट्टी बनेलस्यूं-2 का वह हिस्सा जिसके पूर्व में ग्राम नबाड़ी, पश्चिम में ग्राम भण्डालू, उत्तर में रिंगुड़ की सरहद, दक्षिण में ग्राम अमोला को अग्रिम आदेशों तक माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। बताया कि इस दौरान सभी कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबन्धन अधिनियम व अन्य अधिनियमों की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
उपजिला मजिस्ट्रेट श्री राणा ने आदेशित किया कि आदेशों का शत.प्रतिशत अनुपालन जन.सामान्य के जीवन रक्षा हेतु अनिवार्य होगा तथा उल्लंघन की स्थिति में आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 व उत्तराखंड एपिडमिक, कोविड .19 रेगुलेशन 2020, एपिडमिक डिजीज एक्ट 1897 एवं भारतीय दण्ड संहिता तथा अन्य अधिनियमों की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
0 Comments