बड़ी खबर : उत्तराखंड में शादी की दावत पड़ी महंगी, 44 ग्रामीणों को हुआ कोरोना, मचा हड़कंप

ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है। इसके लिए लोगों को जागरूक रहने की आवश्यकता है। ख्वांकोट भी एक साथ 44 लोगों का संक्रमित पाया जाना गंभीर मसला है।


उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आपको बता दें, कोरोना महामारी अब नगरीय क्षेत्रों से ग्रामीण इलाकों तक भी घर-घर जा पहुंचा है। ऐसे में कोरोना महामारी को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है। जनपद पिथौरागढ़ के कनालीछीना के ख्वांकोट में 44 लोग संक्रमित हैं। 

यह भी पढ़े : कोरोना मरीज़ों के इलाज के लिए DRDO द्वारा विकसित दवा 2-डीजी लॉन्च

जानकारी मुताबिक़, हुआ यूँ कि बीते सप्ताह एक शादी समारोह हुआ। इसके बाद क्षेत्र में लगातार लोगों को बुखार और सर्दी की शिकायत होने लगी। चार दिन पूर्व ही गांव में 96 लोगों की जांच की गई। शनिवार को 44 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 

यह भी पढ़े : कोटद्वार बेस हॉस्पिटल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मरीज की मौत पर परिजनों काटा हंगामा, देखें वीडियो

ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है। इसके लिए लोगों को जागरूक रहने की आवश्यकता है। ख्वांकोट भी एक साथ 44 लोगों का संक्रमित पाया जाना गंभीर मसला है। जहां फिर से लोगों की जांच की जाएगी। सतर्कता और जागरूकता ही बचा सकती है। 

बुखार और सर्दी के मरीज कोरोना जांच से घबरा रहे हैं। पिथौरागढ़ जिले में कोरोना की दूसरी लहर में जिले का पहला संक्रमित अप्रैल के पहले सप्ताह में मिला था। उसके बाद से अब तक जिले में कुल 17 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं। जिनमें 300 से अधिक संक्रमित पाए गए हैं। यह आंकड़ा बीते साल की तुलना में महज 25 दिन के भीतर ही दो गुनी रफ्तार से बढ़ रहा है। स्थिति यह है कि एक के बाद एक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़े : कोटद्वार के भाबर क्षेत्र में बुखार आने से पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत, पढ़े पूरा मामला

ग्रामीणों में जागरूकता का अभाव बना मुसीबत

जनपद पिथौरागढ़ के नगरीय क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों के लोग निडर होकर कोविड कफ्र्यू के दौरान भी बाहर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। जबकि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहा है। मगर लोगों में जागरूकता का अभाव साफ दिखाई दे रहा है। 

Post a Comment

0 Comments