टीवी इंडस्ट्री के मशहूर डांसर राघव जुयाल द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर से संपर्क स्थापित कर दून पुलिस के लिए खालसा ग्रुप के माध्यम से तीन ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई गई है।
उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान विपदा की इस घड़ी में विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा व्यक्तियों द्वारा आगे आते हुए दून पुलिस को सहयोग प्रदान करने की इच्छा जाहिर की गई है। इसी क्रम में टीवी इंडस्ट्री के मशहूर डांसर राघव जुयाल द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर से संपर्क स्थापित कर दून पुलिस के लिए खालसा ग्रुप के माध्यम से तीन ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई गई है।
यह भी पढ़े : राघव जुयाल ने उत्तराखंड के लिए की मदद की अपील, वीडियो शेयर करते हुए कही यह बात
जानकारी मुताबिक़, जल्द ही पुलिसकर्मियों के लिए और भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें उपलब्ध कराने की बात कही गई। राघव जुयाल की ओर से पुलिस कर्मीयों के लिए दी उक्त मशीनों के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही अन्य लोगों से भी विपदा की इस घड़ी में आगे आते हुए जरूरतमंद लोगों की सहायता करने का अनुरोध किया गया है।
बता दें कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक पोर्टेबल मशीन है, जो बिजली की मदद से चलती है। यह बीमार व्यक्तियों के लिए हवा से ऑक्सीजन बना सकती है। कोरोना संक्रमित होने पर ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर कर्मचारी या उनके परिवार के सदस्य ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन का लाभ उठा सकेंगे।
आपको बता दें, उत्तराखण्ड पुलिस ने अपने वाल पर शेयर करते लिखा। उत्तराखण्ड पुलिस के मिशन हौसला मुहिम से लगातार लोग जुड रहे हैं। इस कड़ी में एक महत्वपूर्ण नाम जुडा है बाॅलीवुड सेलेब्रिटी राघव जुयाल का। सामजिक कार्यों में भी आगे रहते Raghav Juyal ने जरूरतमंद लोगों की सहायतार्थ 03 ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर उत्तराखण्ड पुलिस को सौंपे हैं, जिसके लिए हम उनका आभार करते हैं। #मिशन_हौसला
0 Comments