उत्तराखंड के पर्यटन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएंंगेंं कोटद्वार के रोहनदीप बिष्ट

उत्तराखंड के शहर कोटद्वार से मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री में रोहनदीप सिंह बिष्ट एक सफल फिल्म और टीवी निर्माता के साथ ही फिल्म वितरक बनकर उभरे हैं।


पौड़ी गढ़वाल : देवभूमि के शहर कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला गाड़ीघाट के निवासी रोहनदीप सिंह बिष्ट को भले ही आज उत्तराखंड की जनता न जानती हो। लेकिन, वह दिन दूर नहीं, जब रोहन को कोटद्वार ही नहीं, पूरा उत्तराखंड जानेगा। 

दरअसल, उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन की संभावनाओं को अंतरराष्ट्रीय  फलक पर पहुंचाने के लिए रोहन इन दिनों ‘100-डेज इन हैवन’ टीवी सीरीज बना रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार व जम्पिंग टोमेटो प्राइवेट लिमिटेड के मध्य इस सीरीज के निर्माण का करार हुआ था। इस टीवी सीरीज को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे।

हरियाणा से की इंजीनियरिंग

मेरा मूल गांव ताड़केश्वर महादेव के पास चैड़ (पौढ़ी गढ़वाल) है। पौड़ी गढ़वाल के शहर कोटद्वार के महर्षि विद्या मंदिर से हाईस्कूल व टीसीजी पब्लिक स्कूल से इंटर करने के बाद 2005 में रोहन ने हरियाणा के एक कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियर की डिग्री ली। लेकिन, उनका पूरा ध्यान फिल्मी दुनिया की ओर था। रोहन की माने तो उनके दादा स्वर्गीय पान सिंह बिष्ट गांव में अपने समय के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे और विद्वान व्यक्ति थे। पिता युधवीर सिंह बिष्ट और मां माहेश्वरी देवी मुझे हमेशा उच्च संस्कार और पारिवारिक मूल्यों की शिक्षा देते रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि बचपन में मेरा मन सिनेमा में लगता था। कोटद्वार में गढ़वाल टाकीज और दीप टाकीज दो सिनेमाघर थे। सोचता था कि जब फिल्में बनती होंगी तो कितना अच्छा लगता होगा। बॉलीवुड में काम करने वाले काफी बहुत खुश होते होंगे। छोटा भाई हिमांशु बिष्ट कम्प्यूटर साइंस से इंजीनियर है और बड़ी बहन सुनीता रावत एमबीए है। कोटद्वार स्कूलिंग करने के बाद इंजीनियरिंग की डिग्री के लिए हरियाणा चला गया। जेसीडी कॉलेज सिरसा से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की।

इंजीनियरिंग करने के बाद कुछ वक्त पुणे में एक कंपनी में नौकरी की, लेकिन दिलो-दिमाग पर फिल्म इंडस्ट्री छाई थी, इस कारण नौकरी छोड़ मुंबई चला गया व फिल्म वितरण के कारोबार से जुड़ गया। वक्त की ठोकरों ने कई सबक सिखाए और आज रोहन मुंबई में सफल फिल्म निर्माता के साथ ही फिल्म वितरक भी है।

इन फिल्मों ने पाई सफलता

दिल्ली में साल भर से अधिक समय तक कई फिल्मों के वितरण से जुड़ा रहा लेकिन यहां बहुत कुछ करने के लिए नहीं है। अब घर वालों को मुंबई के लिए फिर से तैयार किया। फिल्म वितरण के अनुभव को इस बार मैंने बाजार के प्रोफेशनल नियम के साथ जोड़ दिया मतलब आपको प्रोड्यूसर की फिल्म के मन की करनी है। और उससे जरूरी है सिनेमाहाल में फिल्म को रिलीज करना। 

यह जानते हुए कि फिल्म के बॉक्स आफिस पर चमकने के चांस कम हैं, फिर भी प्रमोशन और वितरण के लिए भारी बजट खर्चा किया जाएगा। मुझे पहली सफलता इंडिपेंडेट डिस्ट्रीब्यूशन करके फिल्म खाप से मिली, उसके बाद फिल्मों के सफल वितरण का सिलसिला चल पड़ा। अपनी वितरण कंपनी ‘जम्पिंग टोमेटो प्राइवेट लिमिटेडÓ द्वारा कई हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों जैसे खाप, बम्बू, लिसेन अमाया, राजधानी एक्सप्रेस, शॉर्टकट रोमियो, व्हाट द फिश, टॉयलेट एक प्रेम कथा, डेथ विश, गॉडजिला-2, नोटबुक, ट्रॉय, जुमांजी, फाइनल एक्जिट का वितरण किया। 

मैं मराठी सिनेमा के कंटेंट से बहुत प्रभावित हुआ और वॉट्सअप लव, बेरीज वजाबाकी, डॉम, मिस यू मिस, पीटर और ओह माय घोस्ट जैसी फिल्मों का निर्माण और डिट्रिब्यूशन किया। इस बीच कुछ ऐसी फिल्में भी आती थीं जिनका ट्रेलर देखकर ही उनके असफल होने का अंदाजा हो जाता था। इन्हीं से अच्छी फिल्म बनाने की प्रेरणा मिली और प्रोडक्शन की शुरुआत हुई।

मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट 100 डेज इन हेवन

आजकल रोहनदीप सिंह अपने नए टीवी शो ‘100 डेज इन हेवन’ के साथ खबरों में हैं। यह एडवेंचरस शो उत्तराखंड के प्राकृतिक सुन्दर स्थानों पर फिल्माया जाएगा। शो की मुंबई शेड्यूल की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है और अब बड़ा हिस्सा उत्तराखंड में शूट किया जायेगा। अपने नए शो और आगामी योजनाओं में बारे में रोहनदीप सिंह बताते हैं कि उत्तराखंड में फिल्माया जाने वाला टीवी शो ‘100 ड़ेज इन हेवन’ में भारत के साथ ही विश्व के सबसे बड़े माउंटिनियर फीचर होंगे। इस साल ओटीटी के लिए भी दो बड़ी वेब सीरीज का निर्माण किया जा रहा है। कास्टिंग शुरू हो गयी है। हमने इसके लिए जी नेटवर्क के साथ अनुबंध साइन किया है। उत्तराखंड सरकार भी इस शो में जुड़ी है। इस शो का मूल आयडिया मेरे बिजनेस पार्टनर और माउंटेनियर (पर्वतारोही) अवधेश भट्ट का है।

Post a Comment

0 Comments