पहाड़ जाने वालों के लिए आरटीपीसीआर अथवा रैपिड एंटीजन टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है। बिना निगेटिव रिपोर्ट केे आप इन जिलों से पहाड़ नहीं जा पायेंगे।
उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीते रविवार को हरकत में आई उत्तराखंड सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। आपको बता दें, बीते रविवार को कोरोना संक्रमितों की मौत के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। 24 घंटे के अंदर 5890 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2731 ठीक हुए हैं। वहीं, 180 की मौत हुई है।
जानकारी मुताबिक़, प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नियम और सख्त कर दिए हैं और इसी के साथ 18 मई तक कर्फ्यू लागू कर दिया है। वहीं अब दुकानें हफ्ते में 2 दिन ही खुलेंगे। इसी के साथ शादी में सिर्फ 20 लोगों को ही अनुमति होगी और साथ ही अंतिम संस्कार में भी 20 लोग ही शामिल हो पाएंगे। पहाड़ जाने वालों के लिए भी सरकार ने नियम सख्त कर दिए हैं। जी हां बता दें कि जहां कोरोना संक्रमण ज्यादा है उन जिलों में जाने के लिए अब लोगों को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट ले जाना अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़े : पहाड़ों की रानी मसूरी में 169 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, बनाए गए 10 नए कंटेनमेंट जोन
बता दें, कर्फ्यू लगने के बाद कई लोग अन्य राज्यों से पहाड़ों की और ज्यादा लौट रहे हैं जिससे पहाड़ों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है और आए दिन वहां कई मामले सामने आ रहे हैं जिसके बाद सरकार ने सख्त कदम उठाया है। प्रदेश सरकार ने इसे रोकने के लिए अब सबसे ज्यादा प्रभावित देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल औेर ऊधमसिंह नगर जिलों से पहाड़ जाने वालों के लिए आरटीपीसीआर अथवा रैपिड एंटीजन टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है। बिना निगेटिव रिपोर्ट केे आप इन जिलों से पहाड़ नहीं जा पायेंगे।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड में आज रविवार को मिले 5890 नए संक्रमित, 180 संक्रमितों की मौत
जी हाँ, आपको बता दें, अब प्रवासियों और उत्तराखंड के जिलों से पहाड़ जाने वालों को लिए आरटीपीसीआर की रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है। कोरोनाकाल में पहाड़ों की ओर लौट रहे प्रवासियों को ग्राम पंचायत के क्वारंटाइन सेंटर में रखेगा। जहां उन्हें 7 दिन तक आइसोलेशन किया जायेगा। प्रवासियों को 72 घंटे की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट दिखाई होगी। इसके बाद राज्य में प्रवेश के लिए स्मार्ट सिटी के वेबपोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा।
वेब पोर्टल : यहां रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा उत्तराखंड आने के लिए लोगों को वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अब अनिवार्य होगा।
यहां करें आवेदन : http://smartcitydehradun.uk.gov.in/pravasi-registration
0 Comments