सतपुली में कोरोना संक्रमित युवा व्यापारी और एक कोरोना संदिग्ध वृद्ध की मौत हो गई। दो लोगों की मौत और 8 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद व्यापार मंडल सतपुली ने 15 मई तक सतपुली बाजार बंद करने का निर्णय लिया है।
पौड़ी गढ़वाल : सतपुली में कोरोना संक्रमित युवा व्यापारी और एक कोरोना संदिग्ध वृद्ध की मौत हो गई। दो लोगों की मौत और 8 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद व्यापार मंडल सतपुली ने 15 मई तक सतपुली बाजार बंद करने का निर्णय लिया है। इस दौरान कोई भी दुकान नहीं खुलेगी।
यह भी पढ़े : पत्रकार सुधांशु थपलियाल बिना किसी स्वार्थ के लगे हैं इस सेवा में....देखें वीडियो
जानकारी मुताबिक़, सतपुली के युवा व्यवसायी विनोद रावत (48) का कोरोना से एम्स अस्पताल ऋषिकेश में निधन हो गया। वह एक सप्ताह से एम्स में भर्ती थे। शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया। युवा व्यवसायी के निधन पर क्षेत्रीय विधायक व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, नगर पंचायत अध्यक्ष अंजना वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष जयदीप नेगी समेत विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने शोक जताया। उधर, सतपुली में एक कोरोना संदिग्ध 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। वृद्ध में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उनका आरटीपीसीआर के लिए सैंपल लिया गया है।
यह भी पढ़े : कोटद्वार में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 2 लोग घायल
प्राप्त जानकारी अनुसार, आज शुक्रवार सुबह उनका निधन होने पर परिजनों ने अंतिम संस्कार के लिए पुलिस से सहायता मांगी। थानाध्यक्ष सतपुली संतोष पैथवाल ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने पीपी किट पहनकर दंगलेश्वर घाट पर मृतक के अंतिम संस्कार में परिजनों की मदद की। व्यापार मंडल अध्यक्ष जयदीप नेगी ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 15 मई तक के लिए सतपुली बाजार को संपूर्ण बंद कर दिया गया है।
0 Comments