देहरादून में ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल जब सामने से स्कूटी पर बिन हेलमेट सवार युवकों को रोकने गया तो युवको ने कांस्टेबल को टक्कर मार दी। वीडियो इंटरनेट मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
उत्तराखंड : राजधानी देहरादून से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। देहरादून में ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल जब सामने से स्कूटी पर बिन हेलमेट सवार युवकों को रोकने गया तो युवको ने कांस्टेबल को टक्कर मार दी। वीडियो इंटरनेट मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड में लाकडाउन के विकल्प पर विचार कर सकती है सरकार, कई मंत्री हैं पक्ष में
जानकारी मुताबिक़, यह वीडियो देहरादून के जोगीवाला का बताया जा रहा है। इसमें ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल जब सामने से स्कूटी पर बिन हेलमेट सवार युवकों को रोकने गया तो युवको ने कांस्टेबल को टक्कर मार दी। टक्कर से कांस्टेबल सड़क पर गिर गया। गनीमत रही की कांस्टेबल की जान बच गई। आसपास में चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मचारियों ने कांस्टेबल को उठाया। वही पुलिस ने स्कूटी को सीज कर दिया है। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
#Dehradun के जोगीवाला में कांस्टेबल बिना हेलमेट सवार युवकों को रोकने गया, तो उन्होंने उसे टक्कर मार दी। टक्कर से कांस्टेबल सड़क पर गिर गया। गनीमत रही की उसकी जान बच गई। आसपास चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों ने कांस्टेबल को उठाया और स्कूटी सीज दी है। @JagranNews @uttarakhandcops pic.twitter.com/JHgpY3EEBJ
— amit singh (@Join_AmitSingh) May 5, 2021
दून में शराब के अवैध कारोबार पर नकेल कसना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। सहस्रधारा रोड पर शराब ठेके के पीछे अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेचने का मामला आया है। यहां से पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर उसके पास से 20 पेटी शराब बरामद की।
सोमवार रात को रायपुर पुलिस क्षेत्र में गश्त लगा रही थी। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि सहस्रधारा रोड पर स्थित ठेके के पीछे अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। पुलिस ने मौके पर जाकर घेराबंदी की और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से 10 पेटी इंपीरियल ब्ल्यू, दो पेटी 8 पीएम, पांच पेटी सोलमेट और तीन पेटी मैकडॉवल बरामद हुई।
जानकारी मुताबिक़, बता दें, आरोपित ने अपना नाम सुमित रावत निवासी विजय नगर, अधोईवाला बताया। जिसकी जेब से 20600 रुपये और एक स्मार्ट फोन भी बरामद हुए। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने कफ्र्यू से पहले शराब खरीद ली थी, जिसे वह अब महंगे दामों पर ग्राहकों को बेच रहा है। पुलिस ने शराब खरीदने आए मंजीत सिंह निवासी दुर्गा एनक्लेव के खिलाफ भी आपदा प्रबंधन एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
0 Comments