उत्तराखंड : कोरोना कर्फ्यू में कल से 18 मई तक सुबह 7 से 10 बजे तक खुलेंगी सस्ते गल्ले की दुकानें

प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए 11 मई से 18 मई तक सरकार ने पुरे प्रदेश में कर्फ्यू लागू किया है। इस दौरान केवल सुबह 3 घंटे के लिए जरूरी सामान की दुकाने खुल रही है। 


उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए 11 मई से 18 मई तक सरकार ने पुरे प्रदेश में कर्फ्यू लागू किया है। इस दौरान केवल सुबह 3 घंटे के लिए जरूरी सामान की दुकाने खुल रही है। इस बीच सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है और आम जन को राहत दी है। 

जानकारी मुताबिक़, मुख्य सचिव की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि कोविड कर्फ्यू के दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न वितरण को सरल बनाने के लिए राज्य के समस्त पीडीएस राशन की सस्ते गल्ले की दुकानों को 14 मई 2021 से 18 मई तक प्रातः 7 बजे से प्रातः 10 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी।

बता दें कि कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने 11 मई से 18 मई तक कर्फ्यू लागू किया है। यह कर्फ्यू पहले से ज्यादा सख्त है। नियमों का उल्लंघन ना हो और लोगों की सुरक्षा बने रहे इसके लिए पुलिस टीम सड़कों पर उतर आई है। मुख्य मार्गों पर बेवजह घूम रहे लोगों को पकड़ा जा रहा है और थाने ले जाया जा रहा है। 

आपको बता दें, फिलहाल उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार तो तेज है लेकिन ठीक होने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यह पहलू लोगों को सकारात्मक दिशा में ले जा रहा है और उन्हें इस बीमारी को हराने की हिम्मत दे रहे हैं। इसके अलावा राज्य के युवाओं के लिए भी वैक्सीन शुरू हो गया है। वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार वैक्सीन कंपनियों से भी वार्ता कर रही है। बता दें कि 10 मई से उत्तराखंड में 18 साल से ऊपर की आयु वालों के लिए टीकाकारण शुरू हो गया है।

Post a Comment

0 Comments