बुधवार को कोरोना से श्रीनगर बेस अस्पताल में 12 मरीजों की मौत हो गई है। जबकि 46 नए संक्रमित सामने आए हैं। वहीं, बेस अस्पताल में 134 लोगों का इलाज जारी है।
पौड़ी गढ़वाल : प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या और मृत्यु दर ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। आज मंगलवार को 118 मरीजों की मौत हुई है। जिससे प्रदेश में मृतकों की संख्या चार हजार पार हो गई है।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड में आज मंगलवार को मिले 7120 नए संक्रमित, 118 मरीजों की मौत
प्राप्त जानकारी मुताबिक़, इस कोरोना काल के बीच एक बड़ी दुःखद ख़बर गढ़वाल के श्रीनगर से सामने आई है। आज बुधवार को कोरोना से श्रीनगर बेस अस्पताल में 12 मरीजों की मौत हो गई है। जबकि 46 नए संक्रमित सामने आए हैं। वहीं, बेस अस्पताल में 134 लोगों का इलाज जारी है। मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से बेस अस्पताल के सारे आईसीयू बेड फुल हो गए हैं. जिससे लोगों को आईसीयू बेड मिलने में दिक्कत आ रही है।
यह भी पढ़े : देवप्रयाग में बादल फटने से मची तबाही, कई दुकानें क्षतिग्रस्त, ITI का भवन ध्वस्त
बता दें, गढ़वाल श्रीनगर के बेस अस्पताल के कोविड वॉर्ड में 134 लोगों का ऑक्सीजन सपोर्ट वॉर्ड में इलाज किया जा रहा है। बेस अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि मंगलवार को इलाज के दौरान 12 मरीजों की मौत हो गई है।
यह भी पढ़े : गढ़वाल श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 14 कोरोना मरीजों की मौत से मचा हड़कंप
जरूरतमंदों की मदद को आगे आए छात्र
इसके साथ ही गढ़वाल विवि के जय हो छात्र संगठन और यूथ कांग्रेस के युवाओं द्वारा रसोई का संचालन किया जा रहा है। इस रसोई के जरिए अस्पताल में भर्ती मरीजों को भोजन और फ्रंटलाइन वर्कर्स को चाय-नाश्ता भी उपलब्ध कराया जा रहा है। रसोई का संचालन कर रहे जय हो छात्र संगठन के सदस्य आयुष का कहना है कि इस संकट की घड़ी में छात्र नियमों का पालन करते हुए जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : गढ़वाल के डांसर राघव जुयाल ने दून पुलिस को दी तीन ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन
0 Comments