बड़ी ख़बर : पहाड़ों की रानी मसूरी में 169 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, बनाए गए 10 नए कंटेनमेंट जोन

पहाड़ों की रानी में आज रविवार को कुल 169 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन द्वारा होम आइसोलेट किया गया है।


उत्तराखंड : राजधानी देहरादून के मसूरी पहाड़ों की रानी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पहाड़ों की रानी में आज रविवार को कुल 169 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन द्वारा होम आइसोलेट किया गया है। रविवार को मसूरी में 10 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में आज रविवार को मिले 5890 नए संक्रमित, 180 संक्रमितों की मौत

जानकारी मुताबिक, प्रशासन द्वारा सभी को कंटेनमेंट जोन के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पूर्व शनिवार को कंटेनमेंट जोन में नियमों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ मसूरी पुलिस द्वारा 29 लोगों के खिलाफ कोविड के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़े : ऐक्टर राहुल वोहरा का कोरोना से निधन,अंतिम पोस्ट में लिखा- अच्छा इलाज मिलता तो बच जाता

जानकारी अनुसार, आपको बता दें, पहाड़ों की रानी मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि उनके द्वारा लगातार कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया जा रहा है और कंटेनमेंट जोन में रहने वाले सभी लोगों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कंटेनमेंट जोन के नियमों का उल्लंघन करेंगे तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की रविवार को मसूरी में कुल 40 लोगों का वैक्सिनशन किया गया है।

5890 नए संक्रमित 

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को 5890 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2731 ठीक हुए हैं। वहीं, 180 की मौत हुई है। राज्य में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 244273 हो गई है। हालांकि, इनमें से 161634 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 74114 केस एक्टिव हैं, जबकि 3728 की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं, 4797 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं। 

Post a Comment

0 Comments